गोलाक्षेपण में मनोज और वालीबाल में कोरोना विनर्स रायल ने मारी बाजी

कोरोना से स्वस्थ हो चुके 1

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:07 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:12 PM (IST)
गोलाक्षेपण में मनोज और वालीबाल में कोरोना विनर्स रायल ने मारी बाजी
गोलाक्षेपण में मनोज और वालीबाल में कोरोना विनर्स रायल ने मारी बाजी

पिथौरागढ़, जेएनएन : कोरोना से स्वस्थ हो चुके 18 वर्ष से 40 वर्ष से कम आयु वर्ग के लोगों की खेलकूद प्रतियोगिता जारी है। वाकाथन व खेल इवेंट के तहत पांचवें दिन गोलाक्षेपण व वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कोरोना विनर्स ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा दिखाई।

स्थानीय सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में हुए गोलाक्षेपण प्रतियोगिता में मनोज सिंह मेहरा ने सबसे अधिक 8 मीटर गोला फेंककर प्रथम, विवेक कुमार ने 7.90 मी. गोला फेंक द्वितीय व चंद्र सिंह नेगी ने 7 मीटर गोला फेंककर तृतीय स्थान हासिल किया। इसके बाद कोरोना विनर्स पैंथर व कोरोना विनर्स रायल के मध्य वालीबाल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम सेट पैंथर की टीम ने 15-9 से अपने नाम किया। दूसरे व तीसरे सैट में दोनों टीमों के मध्य संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ। जिसमें रॉयल ने पैंथर को 13-15 व 14-15 से पराजित कर 2-1 से मुकाबला अपने नाम किया। प्रतियोगिता के निर्णायक उपक्रीड़ाधिकारी प्रताप सिंह, दिनेश चंद्र पाटनी, इंद्रजीत सिंह सामंत, निर्मल किशोर भट्ट, दीपक उप्रेती व गोकुल पंत थे। इससे पूर्व मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रभारी सहायक निदेशक मत्स्य डा. आरएस चलाल व विशिष्ट अतिथि अपर अर्थ एवं संख्याधिकारी गणेश विद्यार्थी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। जिला क्रीड़ाधिकारी संजीव कुमार पौरी ने बताया कि शुक्रवार को हैंडबाल व लंबीकूद और शनिवार को समापन अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को जिला खेल कार्यालय द्वारा एक-एक टीशर्ट व प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी