मंडलायुक्त अरविंद ह्यांकी ने धारचूला में माइग्रेशन की परखी तैयारी

धारचूला में कुमाऊं मंडलायुक्त अरविंद ह्यांकी ने शुक्रवार को माइग्रेशन की तैयारी परख्ी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 11:02 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 11:02 PM (IST)
मंडलायुक्त अरविंद ह्यांकी ने धारचूला में माइग्रेशन की परखी तैयारी
मंडलायुक्त अरविंद ह्यांकी ने धारचूला में माइग्रेशन की परखी तैयारी

संवाद सूत्र, धारचूला : कुमाऊं मंडलायुक्त अरविंद ह्यांकी ने शुक्रवार को माइग्रेशन की तैयारी परखी। अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने 25 अप्रैल तक बूंदी मोटर मार्ग सुचारू रखने का निर्देश दिया। कहा कि दारमा व व्यास घाटी में होने वाले पारंपरिक माइग्रेशन में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। बूंदी से छियालेख तक पैदल मार्ग सही रखने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को सौंपी। ह्यांकी ने कहा कि 30 अप्रैल से 15 मई तक कुटी तक पूरा मार्ग खुला रहना चाहिए। इसके बाद भी साप्ताहिक रोटेशन में सड़क नियमित रू प से खुली रखी जाए। अंतिम गांव तक की सड़क का निरीक्षण करेगी टीम

उन्होंने खाद्य विभाग, लोनिवि, जल संस्थान, पेयजल निगम व राजस्व टीम को दारमा घाटी के अंतिम गांव सीपू और व्यास घाटी के अंतिम गांव कुटी तक निरीक्षण करने का निर्देश दिया। नेपाली ग्रामीणों का शीघ्र बनाएं परमिट

भारत के रास्ते माइग्रेशन करने वाले नेपाल के टिंकर और छांगरू के ग्रामीणों के लिए शीघ्र परमिट बनाने के लिए कहा। मंडलायुक्त ने कहा कि मित्र राष्ट्र के नागरिकों का पूरा ख्याल रखा जाय। उन्हें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

------------

सीमांत वासियों को मिली राहत

भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णा गब्र्याल ने कहा है कि कमिश्नर के इस निर्णय से सीमांतवासियों को राहत मिली है। आयुक्त ने इस दौरान रं सग्रहालय का भी निरीक्षण किया। लोनिवि और ठेकेदार को संग्रहालय छत से पानी निकासी के परनाला को डिजायन वाली झालर से ढकने को कहा। इस दौरान उनके साथ एसडीएम केएन गोस्वामी, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, भाजपा नेता कृष्णा गब्र्याल, अशोक नबियाल, रु कुम बिष्ट, देवकृष्ण फकलियाल, देवी दत्त्त उपाध्याय, पीएमजीएसवाइ के ईई किशन ऐरी, जल निगम, जल संस्थान, खाद्यान्न सहित बीआरओ के अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी