दो माह बाद खुला मदकोट-जोशा मार्ग पर नहीं चल पा रहे हैं वाहन

मदकोट (पिथौरागढ़ ) जेएनएन आपदा के चलते बंद हुआ मदकोट-जोशा मार्ग पीएमजीएसवाइ ने खोल ता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 05:00 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:00 AM (IST)
दो माह बाद खुला मदकोट-जोशा मार्ग पर नहीं चल पा रहे हैं वाहन
दो माह बाद खुला मदकोट-जोशा मार्ग पर नहीं चल पा रहे हैं वाहन

मदकोट (पिथौरागढ़ ), जेएनएन : आपदा के चलते बंद हुआ मदकोट-जोशा मार्ग पीएमजीएसवाइ ने खोल तो दिया है, परंतु दो माह से वनवास झेल रहे जोशा व इमला के ग्रामीणों को राहत नहीं मिली है। मदकोट पुल के पास से वाहन पास नहीं हो पा रहे हैं।

26-27 जुलाई की रात की भारी बारिश से मदकोट-जोशा मार्ग बंद हो गया था। मदकोट में गोरी पुल के पास से जोशा तक बना मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त था। गोरी पुल के पास मार्ग की हालत बेहद खराब थी। मार्ग बंद होने से 200 के आसपास परिवार वनवास झेल रहे थे। मदकोट में गोरी पुल के पास वाहन पास नहीं हो रहे हैं। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

इमला निवासी चंद्र सिंह इमलाल का कहना है कि दो माह तक ग्रामीणों ने मार्ग खुलने की प्रतीक्षा की थी। इधर जब मार्ग खुला तो उनके साथ केवल मजाक किया गया है। ईई पीएमजीएसवाइ केएस ऐरी का कहना है कि मार्ग को ठीक किया जा रहा है। पुल के पास मार्ग पर बने ठोकर को हटाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी