सजग करने में आया रावण..

बिना दर्शकों की चल रही सदर रामलीला में 9वें दिन मंदोदरी द्वारा रावण को सचेत करना कुंभकरण वध का मंचन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:48 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:48 PM (IST)
सजग करने में आया रावण..
सजग करने में आया रावण..

संस, पिथौरागढ़: बिना दर्शकों की चल रही सदर रामलीला में 9वें दिन मंदोदरी द्वारा रावण को सचेत करना, अंगद रावण संवाद, रावण द्वारा मेघनाद को युद्ध के लिए भेजना, लक्ष्मण का शक्ति बाण से मूर्छित होना, हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाना, सुषैन वैध द्वारा लक्ष्मण का उपचार करना, रावण द्वारा कुंभकर्ण को युद्धभूमि में भेजना और कुंभकर्ण का वीरगति को प्राप्त होने तक का मंचन किया गया। राम की भूमिका में अभिषेक कलखुड़िया, रावण में राकेश साह, अंगद कौशल भट्ट, कुंभकर्ण राजेंद्र वर्मा, मेघनाद पंकज बिष्ट, सुषैन वैद्य सीबी जोशी, हनुमान की भूमिका में नीरज भट्ट रहे। मंचन में आशीष पुनेठा, कार्तिक पंत, प्रकाश कुमार, हेमराज शर्मा, गौरव पुनेठा, रवि कुमार, प्रांजल बिष्ट ने सक्रिय योगदान दिया।

गंगोलीहाट: महाकाली रामलीला कमेटी एवं सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में प्रतीकात्मक रामलीला का मंचन किया जा रहा है। नवमी व दशमी पर्व पर कमेटी द्वारा अखंड रामायण पाठ क आयोजन किया गया। समापन अवसर पर यजमान षष्टी रावल, कमेटी के अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा तिल पात्र व हवन यज्ञ कर क्षेत्र की कुशलता व कोरोना के खात्मे की कामना की गई। इस मौके पर कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमराज रावल, सचिव किशन उप्रेती, सभासद नीरज रावल, वक्ता मैनेजर बीरेंद्र रावल, संरक्षक कल्याण सिंह धानिक, सूबेदार शंकर सिंह रावल, किशन सिंह रावल, कैलाश सिंह, भीम सिंह रावल, डिगर सिंह रावल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी