जल्द सड़क से जुड़ेगा कनालीछीना का जिंगालगांव

पेयजल मंत्री विशन सिंह चुफाल ने रविवार को कनालीछीना क्षेत्र के दर्जनों गांवों का भ्रमण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 10:05 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 10:05 PM (IST)
जल्द सड़क से जुड़ेगा कनालीछीना का जिंगालगांव
जल्द सड़क से जुड़ेगा कनालीछीना का जिंगालगांव

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: पेयजल मंत्री विशन सिंह चुफाल ने रविवार को कनालीछीना क्षेत्र के दर्जनों गांवों का भ्रमण कर समस्याएं सुनी। उन्होंने जिंगालगांव तक सड़क निर्माण की स्वीकृति देते हुए क्षेत्र के स्वीकृत योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी।

चौपाता, लमतड़ी, विसौनाखान, कापड़ीगांव, ग्वेता, बजेत, रेतुली, पाली, डुंगरी आदि गांवों का भ्रमण करते हुए लोगों की समस्याएं सुनी। पेयजल समस्या पर उन्होंने गांवों के लिए योजनाओें की डीपीआर जल्द तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। पेयजल मंत्री ने बताया कि मुख्य सड़क से विसौनाखान तक बनी सड़क के सुधारीकरण और डामरीकरण कार्य की स्वीकृति शासन से मिल गई है। उन्होंने अधिकारियों को जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान ही उन्होंने जिंगालगांव तक दो किमी. सड़क विधायक निधि से स्वीकृति की घोषणा करते हुए ग्रामीणों से कहा कि शीघ्र ही सड़क का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। भ्रमण के दौरान मंडल अध्यक्ष हरीश कोहली, जिला महामंत्री महिमन कन्याल, हरीश तिवारी, भगवान प्रसाद, दीपक भंडारी, प्रयाग पांडे आदि उनके साथ मौजूद रहे। ======== बाराकोट-रेगडू पंपिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति मिलने पर जताई खुशी

लोहाघाट : बाराकोट-रेगडू पंपिंग योजना के लिए वित्तीय स्वीकृति मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरित कर खुशी जताई। बाराकोट बाजार में एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार और विधायक पूरन सिंह फत्र्याल का आभार जताया। कहा कि जल जीवन मिशन से बनने वाली 3.71 करोड़ की लागत से बनने वाली पंपिंग योजना से बाराकोट ब्लाक के आठ गांवों को लाभ मिलेगा। कहा इस योजना का निर्माण होने से बाराकोट में आए दिनों गहराए पेयजल संकट से भी निजात मिलेगा। इस दौरान प्रकाश राय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ललित मोहन कुंवर, मंडल अध्यक्ष राजू अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र सामंत, भाजयूमो जिलाध्यक्ष मोहित पाठक, कृष्णा जोशी, लोकमान सिंह, बसंत अधिकारी, देवेंद्र सिंह, सुनील वर्मा, हरीश शर्मा, निर्मल अधिकारी, हरीश सिंह आदि मौजूद रहे। इधर रेगडू छंदा ग्रामीणों ने लिफ्ट योजना की स्वीकृति को लेकर खुशी जताई है। इस दौरान ग्राम प्रधान आगर राकेश सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य दरबान सिंह, मुकेश सिंह, सौरभ सिंह, भीम सिंह, मिलन सिंह, महेश सिंह, निर्मल सिंह, हयात सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी