सड़क खोलने की मांग को लेकर जिपं सदस्य का धरना जारी

विगत 106 दिनों से बंद तवाघाट-सोबला-दारमा मार्ग को खोलने की मांग को लेकर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य का धरना जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 11:04 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 11:04 PM (IST)
सड़क खोलने की मांग को लेकर जिपं सदस्य का धरना जारी
सड़क खोलने की मांग को लेकर जिपं सदस्य का धरना जारी

संसू, धारचूला: विगत 106 दिनों से बंद तवाघाट-सोबला-दारमा मार्ग को खोलने की मांग को लेकर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य सुरेश सिंह जेठा का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। अभी तक मार्ग नहीं खुलने और मार्ग खोलने के लिए कमजोर पहल के चलते जनप्रतिनिधियों ने धरना स्थल पर पहुंच कर समर्थन देते हुए प्रदर्शन किया।

जिला पंचायत सदस्य सुरेश सिंह दानू ने कहा कि तहसील प्रांगण में विगत पांच दिनों से धरना देने के बाद भी किसी सक्षम अधिकारी ने सुध नहीं ली है। विभागं सहित प्रशासन भी क्षेत्र की उपेक्षा कर रहा है। उन्होंने कहा कि 106 दिनों से मार्ग बंद होने से करीब 40 गांवों ग्रामीण प्रभावित हैं। जरूरी वस्तुओं के दाम तीन से चार गुना महंगे हो चुके हैं। लोग कठिनाईयों के बीच जीवन गुजार रहे हैं। उन्होंने उपजिलाधिकारी से मार्ग खोलने के बारे में जानकारी मांगी है। एक सप्ताह के भीतर मार्ग नहीं खुलने पर तवाघाट से लेकर चीन सीमा तक के गांवों में उग्र आंदोलन की धमकी दी है।

आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि डूंगर सिंह दानू, रूप सिंह दानू, राम सिंह रोकाया, दुर्गा सिंह बिष्ट, राकेश टाकुली, सागर बिष्ट, अंकित बिष्ट, नरेंद्र जेठा, मयंक पुरोहित, पूरन सिंह, राम सिंह ने कहा कि एक तरफ इसे अति सामरिक महत्व का मार्ग बताया जाता है और दूसरी तरफ चार माह होने को आए मार्ग नहीं खोला जा रहा है। अब ग्रामीण अपनी उपेक्षा सहन नहीं करेंगे।

संवाद सूत्र, गंगोलीहाट: सेवा ही संगठन के तहत पूर्व दर्जा राज्यमंत्री फकीर राम टम्टा द्वारा अनूठी पहल चलाई जा रही है। टम्टा घर-घर जाकर पार्टी की रीढ़ माने वाले वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर रहे हैं।

पूर्व राज्यमंत्री ने क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुगड़ी, चौरपाल, नैनोलीकेड़ा, धराड़ी पहुंचकर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता पदम सिंह सुगड़ा, कल्याण सिंह, अर्जुन सिंह, मदन सिंह, हरीश उप्रेती, होशियार सिंह, दान सिंह, ठाकुर सिंह, पवन सुगड़ा, जगत सिंह, गोपाल सिंह, नैन राम टम्टा, शंकर टम्टा, मदन उप्रेती, गोविंद सिंह, बहादुर सिंह, रमेश कुमार आदि को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। टम्टा ने कहा इन कार्यकर्ताओं की बदौलत ही क्षेत्र में भाजपा आज इतने ऊंचे मुकाम तक पहुंच पाई है। सम्मान मिलने पर अब तक पार्टी से उपेक्षित चल रहे कार्यकर्ता गदगद नजर आए और उन्होंने इसके लिए टम्टा का आभार प्रकट किया।

chat bot
आपका साथी