बदहाल नेपाल सीमा को जोड़ने वाली जौलजीबी-टनकपुर सड़क

भारत-नेपाल सीमा को जोड़ने वाली जौलजीबी टनकपुर सड़क का 18 किमी जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 06:30 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 06:30 PM (IST)
बदहाल नेपाल सीमा को जोड़ने वाली जौलजीबी-टनकपुर सड़क
बदहाल नेपाल सीमा को जोड़ने वाली जौलजीबी-टनकपुर सड़क

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: भारत-नेपाल सीमा को जोड़ने वाली जौलजीबी-टनकपुर सड़क का 18 किमी. हिस्सा बदहाल है। डामर उखड़ जाने से गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़क जानलेवा बनी हुई है। प्रभावित हो रही करीब 15 हजार की आबादी ने क्षेत्रीय विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपनी समस्या बताते हुए इससे निजात दिलाए जाने की मांग की है।

दर्जन भर पंचायत प्रतिनिधियों ने गुरुवार को विधायक विशन सिंह चुफाल से मुलाकात की और उन्हें बताया कि जौलजीबी से टनकपुर को जोड़ने वाली सड़क किलोमीटर एक से किलोमीटर 18 तक बदहाल स्थिति में है। सड़क में किया गया डामर उखड़ चुका है, जिससे पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। सड़क का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि 18 किमी. दूरी तय करने में ढाई घंटे लग जा रहे हैं। 108 वाहन सेवा ने इस क्षेत्र में वाहन संचालन से इन्कार कर दिया है। क्षेत्र की जनता को अपने संसाधनों से वाहन बुक कराकर मरीजों को अस्पताल पहुंचाना पड़ रहा है। सीमा क्षेत्र की इस सड़क की बदहाली से क्षेत्र की 15 हजार की आबादी प्रभावित हो रही है। क्षेत्रवासियों ने विधायक को अवगत कराया कि मानसून काल के बाद सड़क की स्थिति और दयनीय हो गई है। मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन विधायक को सौंप क्षेत्रवासियों ने सड़क को अविलंब ठीक कराए जाने की मांग की है। ========= सीमा क्षेत्र की सड़क की स्थिति खराब होने की जानकारी मिली है। इस संबंध में शीघ्र मुख्यमंत्री से वार्ता कर सड़क को ठीक कराया जाएगा। यह सड़क सामरिक दृष्टि के साथ ही साथ ही क्षेत्र की बड़ी आबादी के लिए महत्वपूर्ण है।

- विशन सिंह चुफाल, विधायक, डीडीहाट

chat bot
आपका साथी