लापता पिता को ले जाने के लिए नेपाली भाइयों की मांग पर खुला अंतरराष्ट्रीय पुल

जून माह से लापता वृद्ध के भारत में होने की सूचना मिलने पर उसके पुत्रों की मांग पर अंतरराष्ट्रीय झूला पुल खोला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 05:00 AM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:00 AM (IST)
लापता पिता को ले जाने के लिए नेपाली भाइयों की मांग पर खुला अंतरराष्ट्रीय पुल
लापता पिता को ले जाने के लिए नेपाली भाइयों की मांग पर खुला अंतरराष्ट्रीय पुल

झूलाघाट, जेएनएन : जून माह से लापता वृद्ध के भारत में होने की सूचना मिलने पर उसके पुत्रों की मांग पर झूलाघाट का अंतरराष्ट्रीय झूला पुल खोला गया।

नेपाल के बजांग जिला निवासी अग्नि प्रसाद जोशी 70 वर्ष जून माह में अचानक घर से लापता हो गया। परिजनों द्वारा नेपाल में उसकी खोजबीन की गई परंतु कुछ पता नहीं चला । अग्नि प्रसाद जोशी इस बीच भारत पहुंच गया। उसके पिथौरागढ़ में होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही अग्नि प्रसाद के दोनों बेटे ललित प्रसाद जोशी और धर्मराज जोशी शुक्रवार को झूलाघाट पहुंचे। उन्होंने एसएसबी को सारी हकीकत बता कर पुल खोलने का अनुरोध किया।

एसएसबी निरीक्षक रणवीर सिंह ने इसकी जानकारी तहसील प्रशासन और जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को दी। जिलाधिकारी ने नेपाल के बैतड़ी जिले के जिलाधिकारी से बात कर दोनों भाईयों को आने देने की अनुमति दी। डीएम के आदेश और तहसीलदार पंकज चंदोला के दिशा निर्देश पर झूला पुल खोला गया।

chat bot
आपका साथी