एमएसईएस योजना के तहत 32 लाख के ब्याज उपादान दावे स्वीकृत, जिला उद्योग मित्र बैठक में डीएम ने दी स्वीकृति

जिला उद्योग मित्र बैठक में विभिन्न योजनाओं के ब्याज उपादान दावे जिलाधिकारी ने स्वीकृत किए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 05:01 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:14 AM (IST)
एमएसईएस योजना के तहत 32 लाख के ब्याज उपादान दावे स्वीकृत, जिला उद्योग मित्र बैठक में डीएम ने दी स्वीकृति
एमएसईएस योजना के तहत 32 लाख के ब्याज उपादान दावे स्वीकृत, जिला उद्योग मित्र बैठक में डीएम ने दी स्वीकृति

पिथौरागढ़, जेएनएन : जिला उद्योग मित्र बैठक में विभिन्न योजनाओं के ब्याज उपादान दावे जिलाधिकारी ने स्वीकृत किए। जिलाधिकारी ने कहा कि ब्याज उपादान योजनाओं के दावों की जांच अब संयुक्त कमेटी मौके पर जाकर करेगी।

जिला कार्यालय सभागार में हुई उद्योग बंधु बैठक में सूक्ष्म, मध्यम, लघु उद्योग (एमएसईएस)योजना के तहत 10 प्रतिशत अनुदान के 32.26 लाख ब्याज उपादान के दावे प्रस्तुत किए गए थे। कुल 26 दावों को जिलाधिकारी ने जांच के उपरांत स्वीकृति दे दी। विद्युत उपादान योजना के तहत 1.12 लाख के दो दावे प्रस्तुत किए गए थे। इन्हें भी स्वीकृति प्रदान की गई। 40 प्रतिशत पूंजी उपादान योजना के तहत प्रस्तुत सात दावों में से छह को जिलाधिकारी ने स्वीकृति दे दी। एक मामले में जिलाधिकारी ने जिला उद्योग महाप्रबंधक को स्पॉट पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि ब्याज उपादान के जो दावे प्रस्तुत किए जाते हैं अब उनकी जांच एक संयुक्त कमेटी संबंधित यूनिट में जाकर करेगी। बैठक में जिला उद्योग महाप्रबंधक कविता भगत, लीड बैंक अधिकारी अमर सिंह ग्वाल, लोनिवि के अधिशासी अभियंता सीपी सिंह सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी