आशा वर्करों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू

पिथौरागढ़ जिले में आशा वर्करों ने सरकारी कर्मचारियों का दर्जा देने 21 हजार रु पये प्रतिमाह वेतन की मांग पर कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:08 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:08 PM (IST)
आशा वर्करों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू
आशा वर्करों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू

जासं, पिथौरागढ़ : आशा वर्करों को सरकारी कर्मचारियों का दर्जा देने, 21 हजार रु पये प्रतिमाह वेतन देने सहित 12 सूत्रीय मांगों को लेकर जिले भर भी आशा हैल्थ वर्करों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार प्रारंभ हो गया है। सभी तहसील मुख्यालयों में आशा हैल्थ वर्करों ने प्रदर्शन करते हुए धरना दिया।

जिला मुख्यालय में आशा हेल्थ वर्क र्स यूनियन एक्टू के बैनर तले अध्यक्ष इंद्रा देऊपा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर इंद्रा देउपा ने कहा कि सरकार आशा वर्कर्स के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार कर रही है। अपनी मांगों को लेकर आशा वर्कर विगत लंबे समय से आंदोलन कर रही हैं। सरकार को ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं परंतु सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। जिसे लेकर अब अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार प्रारंभ किया गया है। बारह सूत्रीय मांग पूरी नहीं होने तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में इंद्रा देऊपा, हेमलता सौन, रीता वल्दिया, उर्मिला सौन, विमला पाल, लीला जोशी, राजेश्वरी जोशी, नीमा पाठक आदि शामिल थी।

गंगोलीहाट/बेरीनाग: यूनियन की ब्लॉक अध्यक्ष सावित्री पंत के नेतृत्व में आशा वर्करों ने सीएचसी प्रांगण में प्रदर्शन करते हुए कार्य बहिष्कार किया। प्रदर्शन करने वालों में रीना मेहता, आशा पंत, गंगा बोरा, प्रेमा डोबाल, उमा, पुष्पा, सुनीता, हंसा आदि शामिल थीं। बेरीनाग में भी कार्य बहिष्कार के दौरान प्रदर्शन किया गया।

मुनस्यारी : आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की ब्लॉक अध्यक्ष शांति मर्तोलिया के नेतृत्व में आशा वर्कर्स ने सीएचसी के सम्मुख प्रदर्शन किया । आशा वर्कर्स के कार्य बहिष्कार से गांवों में आशा के कार्य प्रभावित होने के आसार हैं। प्रदर्शन करने वालों में कोषाध्यक्ष सीता देवी, सचिव तुलसी कोरंगा, उपाध्यक्ष मंजू धामी सहित दर्जनों आशा कार्यकर्ता मौजूद रही। डीडीहाट, विण, मूनाकोट , धारचूला, कनालीछीना में भी आशा वर्कर्स का कार्य बहिष्कार जारी है। इस दौरान आशा वर्कर्स ने प्रदर्शन किया।

chat bot
आपका साथी