हजेती-काली विनायक मोटर मार्ग खस्ताहाल

तहसील क्षेत्र के हजेती-काली विनायक मोटर मार्ग लंबे समय से खस्ताहाल बना हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 09:31 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 09:31 PM (IST)
हजेती-काली विनायक मोटर मार्ग खस्ताहाल
हजेती-काली विनायक मोटर मार्ग खस्ताहाल

संवाद सूत्र, बेरीनाग: तहसील क्षेत्र के हजेती-काली विनायक मोटर मार्ग लंबे समय से खस्ताहाल बना हुआ है। देखरेख के अभाव में मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। कई स्थानों पर सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इससे मार्ग में दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। बावजूद इसके विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिए जाने पर क्षेत्र की जनता में आक्रोश पनप रहा है।

हजेती-काली विनायक मोटर मार्ग की देखरेख का जिम्मा लोनिवि बेरीनाग के पास है, मगर देखरेख के अभाव में सड़क लंबे समय से बदहाल हालत में है। मार्ग में जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। कई स्थानों पर सड़क की सुरक्षा दीवार टूट चुकी है। वर्षायत के पास पुल में कई वर्षों से रंगरोगन कार्य भी नहीं कराया गया है। जिस कारण मार्ग में हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। क्षेत्र पंचायत सदस्य चारु चंद्र पंत ने बताया कि इस संबंध में कई बार विभाग को लिखित व मौखिक रू प से अवगत कराया जा चुका है। बावजूद इसके विभाग इस ओर उदासीन बना हुआ है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि यदि दो माह के भीतर खस्ताहाल सड़क दुरुस्त नहीं की गई तो क्षेत्र की जनता जनांदोलन करने को बाध्य होगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशान की होगी। ========== हजेती-काली विनायक सड़क पर किमी एक से 22 तक गड्ढे और पैच भरान का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। पुल में रंगरोगन कार्य के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। बजट स्वीकृत होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

- बीके सिन्हा, अधिशासी अभियंता, लोनिवि बेरीनाग।

chat bot
आपका साथी