मंडुवा और झिंगोरा बेचने के लिए किसानों को नहीं होना पड़ेगा परेशान, एक अक्टूबर से सहकारी समितियों के माध्यम से सरकार करेगी खरीदारी

मंडुवा और झिंगोरा उत्पादक किसानों से सरकार सहकारी समितियों के माध्यम से खरीदारी करेगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 05:03 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:13 AM (IST)
मंडुवा और झिंगोरा बेचने के लिए किसानों को नहीं होना पड़ेगा परेशान, एक अक्टूबर से सहकारी समितियों के माध्यम से सरकार करेगी खरीदारी
मंडुवा और झिंगोरा बेचने के लिए किसानों को नहीं होना पड़ेगा परेशान, एक अक्टूबर से सहकारी समितियों के माध्यम से सरकार करेगी खरीदारी

पिथौरागढ़, जेएनएन : मंडुवा और झिंगोरा उत्पादक किसानों को अपना उत्पादन बेचने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। सरकार सहकारी समितियों के माध्यम से इनकी खरीद करेगी। सीमांत जिले में मंगलवार को 20 विक्रय केंद्र तय करने के साथ ही मूल्य भी तय कर दिया गया।

अपर जिलाधिकारी आरडी पालीवाल ने बताया कि उत्पादकों को बाजार की समस्या न हो इसके लिए इस वर्ष सहकारी समितियों के माध्यम से मंडुवा और झिंगोरे की खरीद की जाएगी। उन्होंने बताया कि मंडुवे के लिए 2000 रुपये प्रति कुंतल और झिंगोरे के लिए 2500 रुपये प्रति कुंतल का मूल्य तय कर दिया गया है। जिले में लोधियागैर, विषाड़, बास्ते डुंगरा, क्वीटी, नाचनी, बुंगाबोरा, डीडीहाट, मूनाकोट, सातशिलिंग, महरखोला, खिरमांडे, चहज, ओलीगांव, चिटगल, चौरपाल, गंगोलीहाट, कांडे, बेरीनाग में क्रय केंद्र खोल दिए गए हैं। एक अक्टूबर से तीस नवंबर तक खरीद की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्रय केंद्र की स्थापना से किसानों को अपने उत्पाद बेचने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी