एक नवंबर से पुराने नंबर पर नहीं होगी गैस बुकिंग

कुकिंग गैस की बुकिंग पर अब पुराने राष्ट्रीय नंबर पर नहीं होगी। सरकार ने इसके लिए नया नंबर जारी किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:00 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:00 PM (IST)
एक नवंबर से पुराने नंबर पर नहीं होगी गैस बुकिंग
एक नवंबर से पुराने नंबर पर नहीं होगी गैस बुकिंग

पिथौरागढ़, जेएनएन : कुकिंग गैस की बुकिंग पर अब पुराने राष्ट्रीय नंबर पर नहीं होगी। सरकार ने इसके लिए नया नंबर जारी कर दिया है। जिले की गैस एजेंसी ने उपभोक्ताओं को नया नंबर जारी करते हुए एक नवंबर से नए नंबर पर गैस बुकिंग करने को कहा है।

इंडेन गैस एजेंसी की तिलढुकरी शाखा प्रबंधक मंजू बिष्ट ने बताया कि अभी तक गैस की बुकिंग 9012554411 नंबर पर होती है। एक नवंबर से यह नंबर अमान्य हो जाएगा। इसके स्थान पर उपभोक्ता 7718955555 पर अपनी गैस बुक करा सकेंगे। जिन उपभोक्ताओं का नंबर गैस एजेंसी में दर्ज नहीं है उन्हें अपने 16 नम्बर की संख्या नंबर डायल करने के बाद दर्ज करनी होगी साथ ही उन्हें अपने आधार कार्ड के अंतिम चार नंबर भी दर्ज कराने होंगे। उन्होंने कहा है कि जिन उपभोक्ताओं के फोन नम्बर एजेंसी में दर्ज नहीं हैं वे नंबर दर्ज करवा लें।

बेरीनाग: गैस प्रबंधक हेम पंत ने बताया कि गैस बुकिंग का आइवीआरएस आनलाइन बुकिंग नंबर बदल गया है। एक नवंबर से नए बुकिंग नंबर 7718955555 पर गैस बुकिंग होगी। उन्होंने बताया कि सभी उपभोक्ताओं को बुकिंग करना अनिवार्य है।

chat bot
आपका साथी