गंगोलीहाट की जनता को मिला नवरात्र से पहले दो बड़ी पेयजल योजनाओं का तोहफा

गंगोलीहाट क्षेत्र की जनता को नवरात्र से पहले दो बड़ी पेयजल योजनाओं का तोहफा मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 09:40 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 09:40 PM (IST)
गंगोलीहाट की जनता को मिला नवरात्र से पहले दो बड़ी पेयजल योजनाओं का तोहफा
गंगोलीहाट की जनता को मिला नवरात्र से पहले दो बड़ी पेयजल योजनाओं का तोहफा

संवाद सूत्र, गंगोलीहाट: क्षेत्र की जनता को नवरात्र से पहले दो बड़ी पेयजल योजनाओं का तोहफा मिला है। प्रदेश सरकार ने गंगोलीहाट को 104.53 करोड़ की लागत से बेलपट्टी व बासुकीनाग पंपिंग पेयजल योजना की सौगात दी है। इन दोनों महत्वाकांक्षी पेयजल योजनाओं के बनने से क्षेत्र के 46 ग्राम पंचायतों व 325 तोकों की लगभग 23 हजार से अधिक की आबादी लाभांवित होगी।

राज्य स्तरीय योजना स्वीकृत समिति (एसएलएसएससी) द्वारा जल जीवन मिशन के तहत विकासखंड गंगोलीहाट की बेलपट्टी पंपिंग योजना के लिए 63.07 करोड़ व बासुकीनाग पंपिंग पेयजल योजना के लिए 41.46 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। जल निगम के अधिशासी अभियंता अनुप पांडे ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत बेलपट्टी पेयजल योजना आज तक स्वीकृत राज्य की सबसे बड़ी पंपिंग पेयजल योजना है। क्षेत्र की जनता द्वारा वर्ष 2007 से लगातार इस पंपिंग योजना की मांग की जा रही थी। पूर्व में विभाग द्वारा वर्ष 2018-19 में उक्त योजना नाबार्ड के अंतर्गत शासन को प्रेषित की गई थी, मगर स्वीकृत नहीं हो सकी। शाखा द्वारा फिर से इस पेयजल योजना के प्राक्कलन का संशोधन जल जीवन मिशन के मानकों के अंतर्गत किया गया और इसे राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन को प्रेषित किया गया था। क्षेत्र में वर्तमान में पेयजल की कोई योजना नहीं होने से ग्रामीणों को भीषण पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है। यह योजना बनने से क्षेत्र की जनता की बड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा। दोनों पंपिंग पेयजल योजनाओं के स्वीकृत होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। वर्षों पुरानी मांग पूरी होने पर क्षेत्र की जनता ने इसके लिए विशेष रू प से क्षेत्रीय विधायक मीना गंगोला, ईई अनुप पांडे, एई समीर प्रताप का आभार प्रकट किया है।

chat bot
आपका साथी