सड़क पर जानवर छोड़ने वाले पशुपालक पर पांच हजार का अर्थदंड

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: नगर की सड़कों पर अपने जानवर को छोड़ना एक पशुपालक को महंगा पड़

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 05:18 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 06:34 PM (IST)
सड़क पर जानवर छोड़ने वाले पशुपालक पर पांच हजार का अर्थदंड
सड़क पर जानवर छोड़ने वाले पशुपालक पर पांच हजार का अर्थदंड

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: नगर की सड़क पर अपनी पालतू गाय को आवारा छोड़ना एक पशुपालक को महंगा पड़ गया। गाय के कान पर लगे टैग से हुई पहचान के बाद उस पर पांच हजार का अर्थदंड लगाया गया है।

बीते दिनों से एक घायल गाय सड़क पर छोड़ दी गई थी। उसके कान पर टैग लगे हुए थे। नगर के पशु प्रेमियों ने गाय को नगर पालिका के काजीहाउस में पहुंचाया था। गाय की दशा देख नाराज पशु प्रेमियों ने टैग के आधार पर पशुपालक का पता लगाकर पालिका से कार्रवाई की मांग की थी। पालिका के अधिशासी अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि टैग के आधार पर पशुपालक की पहचान की गई और उससे पांच हजार रुपये का अर्थदंड वसूला गया है। साथ ही पशुपालक से काजीहाउस आकर नियमित रू प से गाय की देखरेख करने का लिखित आश्वासन भी लिया गया है। अधिशासी अधिकारी ने पशुपालकों से अपील की कि वे अपने पालतू पशुओं को सड़कों पर न छोड़े। सड़क पर पशु मिलने पर संबंधित पशुपालक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिला मुख्यालय में किसी पशुपालक पर अर्थदंड की कार्रवाई पहली बार हुई है।

chat bot
आपका साथी