गंगोलीहाट में टेलरिंग हाउस में लगी आग, लाखों का सामान खाक

गंगोलीहाट नगर के केएमओयू स्टेशन में टेलरिग हाउस की दुकान में सोमवार रात अज्ञात कारणों से आग लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 10:56 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 10:56 PM (IST)
गंगोलीहाट में टेलरिंग हाउस में लगी आग, लाखों का सामान खाक
गंगोलीहाट में टेलरिंग हाउस में लगी आग, लाखों का सामान खाक

संवाद सूत्र, गंगोलीहाट: नगर के केएमओयू स्टेशन में टेलरिग हाउस की दुकान में सोमवार रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से दुकान के अंदर रखा सारा सामान, मशीन सब जलकर खाक हो गया। सिलाई के लिए दिए गए शादी-ब्याह वालों के कपड़े भी स्वाहा हो गए। आग से दुकान स्वामी को लाखों के नुकसान का अंदेशा लगाया जा रहा है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

पीलीभीत निवासी अनवर अहमद नगर के केएमओयू स्टेशन के निकट विगत एक दशक से किराये की दुकान में टेलरिग का काम करते हैं। शादी-ब्याह का सीजन नजदीक होने के कारण इन दिनों उनके पास सिलाई की काफी डिमांड थी। जिस कारण वह देर रात्रि तक अपने कर्मचारियों के साथ सिलाई का काम करते थे। सोमवार की रात्रि भी करीब एक बजे तक काम करने के बाद सभी कर्मचारी दुकान बंद कर अपने घरों को चले गए। मंगलवार की प्रात: करीब पौने चार बजे सालीखेत पंपिंग योजना के मरम्मत कार्य के लिए मजदूरों को लेकर वहां से गुजर रहे ठेकेदार व वाहन चालक को टेलरिग की दुकान से धुआं उठता दिखा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना संबंधित मकान मालिक व पुलिस को दी। मौके पर एसआइ मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस बल पहुंचा। उन्होंने तत्काल जलसंस्थान से आग बुझाने के लिए टैंकर मंगाए। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया, मगर तब तक आग विकराल रू प ले चुकी थी। देखते-देखते दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। पुलिस कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद कुछ देर में आग पर काबू पाया जा सका। जिससे आग आसपास के दुकानों तक नहीं पहुंच सकी।

chat bot
आपका साथी