सरयू नदी की लहरों में युवाओं ने लिया राफ्टिंग का रोमांच

कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा संचालित रिवर राफ्टिंग का युवा प्रशिक्षण ले रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Oct 2020 05:00 AM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2020 05:13 AM (IST)
सरयू नदी की लहरों में युवाओं ने लिया राफ्टिंग का रोमांच
सरयू नदी की लहरों में युवाओं ने लिया राफ्टिंग का रोमांच

पिथौरागढ़, जेएनएन: पर्यटन विकास परिषद द्वारा प्रायोजित व कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा संचालित रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण जारी है। आठ दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को रिवर रेस्क्यू सहित आपदा प्रबंधन की जानकारी दी गई।

सातवें दिन के प्रशिक्षण से पूर्व स्थानीय पर्यटक आवास गृह में प्रबंधक दिनेश गुरू रानी ने युवाओं को योगासन व प्राणायाम का अभ्यास कराया। साथ ही उन्हें पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई। इसके बाद प्रशिक्षणार्थियों ने सरयू नदी में घाट से चमगाड़ तक पांच किमी रिवर रन किया। इस दौरान उन्हें रिवर रेस्क्यू के गुर सिखाए गए और आपदा प्रबंधन की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण रिवर गाइड राजेंद्र सिंह ने बताया कि इस तरह के साहसिक प्रशिक्षण भविष्य में आपदा के दौरान कारगर साबित होंगे। प्रशिक्षण राजेंद्र सिंह, पदम सिंह, वेद प्रकाश भट्ट, विनोद धामी द्वारा दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी