फर्जी मतदान किया तो खैर नहीं

जागरण संवाददाता, पिथौरागढ़: निकाय चुनाव के लिए आगामी 18 नवंबर को होने वाले मतदान में फर्जी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 03:29 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 03:29 PM (IST)
फर्जी मतदान किया तो खैर नहीं
फर्जी मतदान किया तो खैर नहीं

जागरण संवाददाता, पिथौरागढ़: निकाय चुनाव के लिए आगामी 18 नवंबर को होने वाले मतदान में फर्जी मतदान रोकने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। फर्जी मतदान करते हुए पकड़े जाने पर अभियोग पंजीकृत करते हुए कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है।

फर्जी मतदान को लेकर कई प्रत्याशी सहमे हुए हैं। प्रत्याशियों ने फर्जी मतदान की आशंका जताई है। जिसे देखते हुए पुलिस फर्जी मतदान रोकने के लिए तैयारी कर रही है। पुलिस अधीक्षक आरसी राजगुरु ने पांचों निकायों में मतदाताओं से बिना किसी दवाब में आए मतदान करें। मतदाताओं से किसी के प्रलोभन और दबाव में नहीं आने को कहा है। साथ ही उन्होंने किसी भी बूथ पर फर्जी मतदान के संकेत मिलते ही पुलिस को सूचना देने को कहा है। एसपी ने कहा है कि फर्जी मतदान के लिए डराने वालों के बारे में भी सूचना देने को कहा है।

इसके लिए एसपी ने जिले की पुलिस को फर्जी मतदान रोकने के लिए सजग रहने को कहा है। पुलिस जवान इस पर नजर रखे रहेंगे। मतदाताओं से अपने परिचय पत्र के साथ ही मतदान के लिए आने को कहा है। फर्जी मतदान करते हुए पकड़े जाने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। पिथौरागढ़, धारचूला, डीडीहाट, गंगोलीहाट और बेरीनाग थानों को फर्जी मतदान पर पूरी तरह रोक लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी