गुजरात और बंगाल में चुनाव, असर पर्यटन व्यवसाय पर

संवाद सहयोगी पिथौरागढ़ देश के बड़े राज्यों में हो रहे चुनाव का असर उत्तराखंड राज्य पर पड़ रह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 10:21 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 10:21 PM (IST)
गुजरात और बंगाल में चुनाव, असर पर्यटन व्यवसाय पर
गुजरात और बंगाल में चुनाव, असर पर्यटन व्यवसाय पर

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: देश के बड़े राज्यों में हो रहे चुनाव का असर उत्तराखंड राज्य पर पड़ रहा है। चुनाव के चलते राज्य का पर्यटन कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हिमनगरी मुनस्यारी में अप्रैल अंत तक भी पर्यटकों की आमद लगभग शून्य है। इससे पर्यटन कारोबारी खासे परेशान हैं।

अन्य वर्षो में बंगाल, गुजराज और महाराष्ट्र के पर्यटक अप्रैल मध्य तक चौकोड़ी, मुनस्यारी पहुंचने लगते हैं। पर्यटकों की बुकिंग मार्च माह में ही होटल कारोबारियों को मिलने लगती थी, लेकिन इस वर्ष हिमनगरी मुनस्यारी के होटल व्यवसायियों के पास बुकिंग नहीं आ रही है। अप्रैल से शुरू होने वाला पर्यटन सीजन जून अंत तक चलता है। बरसात में सीजन थोड़ा कम होने के बाद सितंबर से नवंबर तक फिर जोर पकड़ता है, लेकिन इस वर्ष पर्यटन सीजन की शुरू आत लोकसभा चुनाव के चलते कमजोर पड़ गई है। मुनस्यारी होटल एसोसिएशन के देवेंद्र देवा ने बताया कि बीते वर्ष तक अप्रैल मध्य से पर्यटन कारोबारी व्यस्त हो जाते थे। अधिकांश होटल, लॉज बुक रहते थे, लेकिन इस वर्ष मुनस्यारी के एक दर्जन से अधिक होटल और लॉज फिलहाल खाली पड़े हैं। मई अंत की थोड़ी बहुत बुकिंग मिली है। जून में पर्यटकों के पहाड़ का रू ख करने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी