न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर कलक्ट्रेट के समक्ष गरजे दवा प्रतिनिधि, आठ जनवरी को हड़ताल का एलान

पिथौरागढ़ में न्यूनतम वेतन और काम के घंटे तय किए जाने की मांग को लेकर दवा प्रतिनिधियों ने कलक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 10:41 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:11 AM (IST)
न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर कलक्ट्रेट के समक्ष गरजे दवा प्रतिनिधि, आठ जनवरी को हड़ताल का एलान
न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर कलक्ट्रेट के समक्ष गरजे दवा प्रतिनिधि, आठ जनवरी को हड़ताल का एलान

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: न्यूनतम वेतन और काम के घंटे तय किए जाने की मांग को लेकर दवा प्रतिनिधि संघ ने बुधवार को कलक्ट्रेट के सम्मुख प्रदर्शन किया।

संघ के अध्यक्ष भुवन पांडे की अगुवाई में प्रदर्शन करते हुए दवा प्रतिनिधियों ने कहा कि उनके लिए काम की कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है। श्रम मानकों के मुताबिक आठ घंटे काम लिया जाए साथ ही न्यूनतम वेतन दिया जाए। अधिकांश दवा प्रतिनिधियों को न्यूनतम वेतन भी नहीं मिल पा रहा है। महंगाई के इस दौर में दवा प्रतिनिधि खासे आर्थिक दबाव में हैं। दवा प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं करती है तो आठ जनवरी को दवा प्रतिनिधि प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे। प्रदर्शन करने वालों में हरीश मेहरा, जगदीश चंद्र पांडेय, अमित साह, राहुल, मनीष बिष्ट, महेश चंद्र भट्ट, रवि उप्रेती, संतोष सिंह, गोविंद भंडारी, गंभीर भंडारी, खीम सिंह भंडारी, भरत कुमार, जीवन पंत आदि शामिल थे। प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से मांगों से संबंधित ज्ञापन केंद्रीय श्रम मंत्री को प्रेषित किया गया।

chat bot
आपका साथी