बुई-पांतो सड़क के निर्माण पर डीएम ने लगाई रोक

संवाद सूत्र मुनस्यारी जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने रविवार को मुनस्यारी पहुंचकर सीमा क्षेत्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 May 2019 10:41 PM (IST) Updated:Sun, 12 May 2019 10:41 PM (IST)
बुई-पांतो सड़क के निर्माण पर डीएम ने लगाई रोक
बुई-पांतो सड़क के निर्माण पर डीएम ने लगाई रोक

संवाद सूत्र, मुनस्यारी: जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने रविवार को मुनस्यारी पहुंचकर सीमा क्षेत्र की महत्वपूर्ण धापा- मिलम मोटर मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने बीआरओ को सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश देते हुए इसी के समीप बन रही लोनिवि की बुई-पांतो सड़क के निर्माण पर रोक लगा दी।

जिलाधिकारी डा.जोगदंडे ने पैदल मार्ग का भी निरीक्षण किया और माइग्रेशन को देखते हुए अविलंब मार्ग की हालत को ठीक करने के निर्देश दिए। सीमा क्षेत्र को जोड़ने के लिए बन रही सड़क की समीक्षा के दौरान बताया गया कि धापा-मिलम सड़क से निर्माण के चलते गिर रहे मलबे से इसके ठीक नीचे बन रही बुई-पांतो सड़क पर कार्य करना मुश्किल हो रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने धापा- मिलम सड़क का 18 किमी. काम पूरा हो जाने तक लोनिवि की सड़क का काम रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र मेंधापा मिलम सड़क का काम हो जाने के बाद बुई-पांतो सड़क शुरू कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने क्षेत्र के गल्ला गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण किया और स्टाक सही पाया। उन्होंने कहा कि माइग्रेशन पर आने वाले लोगों के लिए राशन के पूरे इंतजाम रखे जाए। बाद में जिलाधिकारी ने एसडीएम आरसी गौतम से तहसील क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ========== रालम और राजरंभा में धारा 145 लागू मुनस्यारी: जिलाधिकारी के क्षेत्र भ्रमण के दौरान कीड़ा जड़ी विदोहन को लेकर बुई और पांतो के ग्रामीणों के बीच चल रहे विवाद को लेकर जिलाधिकारी ने सुनवाई की। दोनों गांवों के ग्रामीणों ने अपने-अपने पक्ष रखे। वार्ता में कोई समाधान नहीं निकला। जिस पर जिलाधिकारी ने राजरंभा क्षेत्र में कीड़ा जड़ी विदोहन पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजरंभा के साथ ही रालम में भी धारा 145 लागू र रहेगी। इसका उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बता दें बीते वर्ष कीड़ा जड़ी विदोहन को लेकर जबरदस्त मारपीट हुई थी। जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। तभी से गांवों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। अगले कुछ दिनों में कीड़ा जड़ी विदोहन का कार्य शुरू होना है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी