डीएम डॉ वीके जोगदंडे ने किया योजनाओं से संबंधित ब्रोशर का विमोचन

स्वरोजगार के इच्छ़ुक युवाओं को योजनाओं मुहैया कराने के उद्देश्य से डीएम ने ब्रोशर का विमोचन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jul 2020 05:08 AM (IST) Updated:Sun, 19 Jul 2020 05:08 AM (IST)
डीएम डॉ वीके जोगदंडे ने किया योजनाओं से संबंधित ब्रोशर का विमोचन
डीएम डॉ वीके जोगदंडे ने किया योजनाओं से संबंधित ब्रोशर का विमोचन

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: स्वरोजगार के इच्छ़ुक युवाओं को योजनाओं की जानकारी लेने के लिए अब जानकारी जुटाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे। समस्या को देखते हुए प्रशासन ने योजनाओं का एक ब्रोशर तैयार किया है। शनिवार को जिलाधिकारी ने इस ब्रोशर का विमोचन किया।

जिला कार्यालय में ब्रोशर का विमोचन करते हुए जिलाधिकारी डा.विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि युवाओं को इस ब्रोशर से पूरी जानकारी मिल सकेगी। योजनाओं का लाभ लेने के लिए उन्हें किन प्रमाणपत्रों की आवश्यकता होगी इसका भी पूरा विवरण ब्रोसर में दिया गया है। संबंधित अधिकारियों के फोन नंबर भी ब्रोसर में अंकित हैं। किसी भी शंका का समाधान इन नंबरों से किया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने उद्योग केंद्र महाप्रबंधक को जिले के समस्त ग्राम प्रधानों, विकास खंड कार्यालयों और जनप्रतिनिधियों को ब्रोशर उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि ब्रोसर का अधिक से अधिक वितरण किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार, मुख्य पशुपालन अधिकारी डॉ. विद्यासागर कापड़ी, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी