लद्दाख बॉर्डर को लेकर रिलीज हुए गाने ने मचाया धमाल, अग्रौन निवासी दीनू ने दी गाने में अपनी आवाज

लद्दाख बॉर्डर को लेकर गढ़-कुमाऊं फिल्म के बैनर तले तैयार दीनू टम्टा के गाने ने यू ट्यूब में धमाल मचाया है।।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 05:00 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:13 AM (IST)
लद्दाख बॉर्डर को लेकर रिलीज हुए गाने ने मचाया धमाल, अग्रौन निवासी दीनू ने दी गाने में अपनी आवाज
लद्दाख बॉर्डर को लेकर रिलीज हुए गाने ने मचाया धमाल, अग्रौन निवासी दीनू ने दी गाने में अपनी आवाज

गंगोलीहाट, जेएनएन : भारत-चीन सीमा पर चल रहे ताजा विवाद के बीच लद्दाख बॉर्डर को लेकर गढ़-कुमाऊं फिल्म के बैनर तले एक खूबसूरत गाना तैयार किया गया है। इस गीत को यू-ट्यूब पर लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

एक सप्ताह पूर्व गढ़-कुमाऊं फिल्म ने अपने यू ट्यूब चैनल में पलटन नै गै छी सरकारी आर्डर सरु लद्दाख बॉर्डर मां.. नाम से गाना रिलीज किया गया। इस गीत को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। अभी तक साढ़े छह हजार से अधिक लोग इसे सुन चुके हैं। इस गाने में गंगोलीहाट के अग्रौन निवासी लोक गायक दीनू टम्टा ने अपनी दमदार आवाज दी है। दीनू ने बताया कि इस गाने को बनाने का मुख्य उद्देश्य बॉर्डर पर तैनात जवानों का हौसला बढ़ाना है। गाने में कुमाऊं रेजिमेंट की अराध्य देवी मां महाकाली का भी उल्लेख किया गया है। इस गाने में संगीत गोविंद दिगारी ने दिया है। वर्तमान में यह गीत लोगों की जुंबा पर खूब सिर चढ़कर बोल रहा है।

chat bot
आपका साथी