इस वर्ष भी पूरी नहीं हो पाएगी डीडीहाट लिफ्ट पेयजल योजना

डीडीहाट नगर की जरू रत पूरी करने के लिए निर्माणाधीन लिफ्ट पेयजल योजना इस वर्ष भी नहीं पूरी हो पाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jun 2020 11:35 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jun 2020 06:18 AM (IST)
इस वर्ष भी पूरी नहीं हो पाएगी डीडीहाट लिफ्ट पेयजल योजना
इस वर्ष भी पूरी नहीं हो पाएगी डीडीहाट लिफ्ट पेयजल योजना

डीडीहाट, बिजेंद्र मेहता : पेयजल संकट से जूझ रहे डीडीहाट नगर की जरू रत पूरी करने के लिए निर्माणाधीन डीडीहाट लिफ्ट पेयजल योजना इस वर्ष भी पूरी नहीं हो पाएगी। नौ वर्ष पूर्व शुरू हुई पेयजल योजना का 15 प्रतिशत से अधिक काम बचा हुआ है। नगर की जनता को पेयजल की समस्या दूर होने के लिए 2021 का इंतजार करना होगा।

डीडीहाट नगर और आस पास के गांवों की 20 हजार की आबादी पिछले एक दशक से पेयजल संकट से जूझ रही है। नगर के लिए बनाई गई योजनाओं के स्रोत में पानी कम हो जाने से लोगों की जरू रत पूरी नहीं हो पा रही है। इस समस्या को देखते हुए वर्ष 2011 में डीडीहाट से 25 किमी. दूर थल कस्बे में बहने वाली रामगंगा से लिफ्ट पेयजल योजना की स्वीकृति शासन ने दी थी, इसके लिए 23 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। योजना को वर्ष 2015 में पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन 2020 में भी यह योजना पूरी नहीं हो पाई है। योजना के लिए बिछाई गई पेयजल लाइनों की बेल्डिंग, पानी लिफ्ट करने के लिए मशीनों की फिटिंग का काम अभी बचा हुआ है। जिसे पूरा होने में कम से कम अभी छह माह का समय और लगेगा। ऐसे में नगर के लोगों को रामगंगा से पेयजल आपूर्ति के लिए 2020 तक का इंतजार करना ही होगा। योजना की धीमी गति से क्षेत्र के लोगों में गहरा आक्रोश है। क्षेत्रवासी योजना को जल्द पूरा करने की मांग उठा रहे हैं। =========== योजना को जनवरी 2021 तक हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा। लॉकडाउन के दौरान वेल्डर नहीं मिल पाने से काम की गति प्रभावित हुई है। अब काम की गति बढ़ाई जा रही है। 2021 में नगर की जनता को नई योजना से पानी मिलने लगेगा।

- वीके पाल, अधिशासी अभियंता, पेयजल निगम डीडीहाट

chat bot
आपका साथी