डीडीहाट नगर में बढ़ा कटखने बंदरों का आतंक, नगर पालिका अध्यक्ष ने वन विभाग को सौंपा ज्ञापन

पिथौरागढ़ के डीडीहाट नगर में बंदरों के आतंक से निजात दिलाने को नपा अध्यक्ष कमला चुफाल ने वन विभाग को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Feb 2020 10:36 PM (IST) Updated:Wed, 05 Feb 2020 06:12 AM (IST)
डीडीहाट नगर में बढ़ा कटखने बंदरों का आतंक, नगर पालिका अध्यक्ष ने वन विभाग को सौंपा ज्ञापन
डीडीहाट नगर में बढ़ा कटखने बंदरों का आतंक, नगर पालिका अध्यक्ष ने वन विभाग को सौंपा ज्ञापन

डीडीहाट, जेएनएन : डीडीहाट नगर में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बंदर अब हमलावर हो गए हैं। बंदरों का झुंड आए दिन किसी न किसी पर हमला बोल रहा है। नगरपालिकाध्यक्ष ने वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर उनसे शीघ्र बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की।

नगरपालिकाध्यक्ष कमला चुफाल ने वन विभाग कार्यालय पहुंचकर वन क्षेत्राधिकारी लवराज पांगती को समस्या से अवगत कराया। कमला ने कहा कि नगर में लगातार बढ़ती बंदरों की संख्या लोगों के लिए जी का जंजाल बन गई है। बंजर जहां फसलों का नुकसान पहुंचा रहे हैं, वहीं लोगों पर भी हमला कर रहे हैं। स्कूली बच्चों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने वन क्षेत्राधिकारी से क्षेत्र में बंदरबाड़ा बनाने की कार्रवाई शीघ्र शुरू करने की मांग की। इस मौके पर उनके साथ भूपेश टम्टा, सौरभ साह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी