विधायक विशन सिंह चुफाल ने लिया अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा

क्षेत्रीय विधायक विशन सिंह चुफाल गुरुवार को बारिश व ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 May 2020 10:08 PM (IST) Updated:Thu, 07 May 2020 10:08 PM (IST)
विधायक विशन सिंह चुफाल ने लिया अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा
विधायक विशन सिंह चुफाल ने लिया अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा

थल, जेएनएन : क्षेत्रीय विधायक विशन सिंह चुफाल गुरुवार को दो दिन पूर्व मुवानी के मल्लाकोट व मुंगरौली में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे। विधायक ने प्रभावित परिवारों को क्षति का उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने सुरक्षा दीवार निर्माण के लिए विधायक निधि से मदद की घोषणा की।

दो दिन पूर्व मल्लाकोट व मुंगरौली में अतिवृष्टि के चलते 25 परिवारों के घरों में मलवा घुस गया था। कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए, पेयजल लाइन भी टूट गई थी। विधायक चुफाल ने गुरू वार को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों का हालचाल जाना। उन्होंने क्षतिग्रस्त हुई पेयजल योजना, खौलखेत के नाले से खतरे में आए मकानों को देखते हुए मुंगरौली में विधायक निधि से सुरक्षा दीवार निर्माण के लिए 50-50 हजार की धनराशि देने की घोषणा की। क्षतिग्रस्त मकानों के लिए खंड विकास अधिकारी कनालीछीना को मनरेगा से मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए। मल्लाकोट में बरसाती नाले से हो रहे खतरे को देखते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को क्रेट वायर दीवार बनाने के लिए शासन स्तर पर आंगणन तैयार करने के निर्देश दिए। विधायक ने मुवानी बुंगरौली सड़क में दीवार, नाली, कॉजवे निर्माण के लिए लोनिवि से इस्टीमेट बनाकर शासन को भेजने की बात कही। जलसंस्थान से क्षतिग्रस्त पेयजल योजनाओं को तुरंत ठीक करने को कहा। ओलावृष्टि से आम, लीची, सब्जी के नुकसान के मुआवजे के लिए उद्यान विभाग के अधिकारियों से निरीक्षण कर रिपोर्ट शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर उनके साथ तहसीलदार सुभाष राम, कानूनगो नारायण सिंह कठायत, प्रधान गोदावरी बम, रमेश बम, दीपक कार्की आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी