डीडीहाट के बुजुर्ग अनशनकारी का स्वास्थ्य बिगड़ने पर किया भर्ती

डीडीहाट जिले की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे 74 वर्षीय बुजुर्ग अनशनकारी की तबीयत बिगड़ गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Nov 2021 10:01 PM (IST) Updated:Mon, 08 Nov 2021 10:01 PM (IST)
डीडीहाट के बुजुर्ग अनशनकारी का स्वास्थ्य बिगड़ने पर किया भर्ती
डीडीहाट के बुजुर्ग अनशनकारी का स्वास्थ्य बिगड़ने पर किया भर्ती

संवाद सूत्र, डीडीहाट : डीडीहाट जिले की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे 74 वर्षीय बुजुर्ग अनशनकारी व दूसरे अनशनकारी का सोमवार को स्वास्थ्य बिगड़ गया। दोनों को अनशन स्थल से उठाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उनके स्थान पर दो अन्य ने अनशन की कमान संभाली। क्षेत्र की जनता नौ नवंबर मंगलवार को राज्य स्थापना दिवस पर डीडीहाट जिले के अस्तित्व में आने की उम्मीद लगाए बैठी है।

जिले की मांग को लेकर स्थानीय रामलीला मैदान में चल रहा आमरण अनशन 39वें दिन भी जारी रहा। बीते रोज रविवार को आमरण अनशन पर बैठे 74 वर्षीय दान सिंह कन्याल की दूसरे दिन सोमवार को तबीयत बिगड़ गई। वहीं, पिछले पांच दिन से आमरण अनशन पर बैठे अनशनकारी अजय अवस्थी का भी स्वास्थ्य खराब हो गया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें जबरन अनशन से उठाकर अस्पताल पहुंचा दिया। उनके अनशन से उठते ही अशोक मेहता व घनश्याम आमरण अनशन पर बैठ गए। उनके समर्थन में दर्जनों लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया। युवा आंदोलनकारी लवी कफलिया ने कहा कि डीडीहाट जिले की मांग लंबे से उठते आई है। घोषणा के दस वर्ष बीतने के बाद भी अभी तक यह जिला अस्तित्व में नहीं आ सका है। जिस कारण क्षेत्र की जनता को मजबूरन आमरण अनशन का सहारा लेना पड़ रहा है, मगर यहां भी उनकी कोई सुध नहीं ली जा रही है। कफलिया ने कहा कि अब राज्य स्थापना दिवस पर ही डीडीहाट जिले की उम्मीद टिकी हुई है। यदि मंगलवार को राज्य स्थापना दिवस के दिन भी डीडीहाट जिले को लेकर कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई तो आंदोलन को और अधिक तेज किया जाएगा। आमरण अनशन को किसी भी हाल में वापस नहीं लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी