सबसे पहले पूरी होगी डीडीहाट विधानसभा की मतगणना

संवाद सहयोगी पिथौरागढ़ जिले में लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Apr 2019 04:49 PM (IST) Updated:Tue, 30 Apr 2019 04:49 PM (IST)
सबसे पहले पूरी होगी डीडीहाट विधानसभा की मतगणना
सबसे पहले पूरी होगी डीडीहाट विधानसभा की मतगणना

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: जिले में लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मतगणना के लिए तैनात 216 कार्मिकों का पहला प्रशिक्षण सोमवार को जिला मुख्यालय में संपन्न हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंड ने कर्मचारियों को मतगणना का महत्व समझाते हुए कहा कि इसमें जरा सी असावधानी पूरी चुनावी प्रक्रिया को दूषित कर सकती है। मतगणना में कोई जल्दबाजी न की जाए और प्रशिक्षण पूरी गहनता से लिया जाए। अधिकारियों ने बताया कि 23 मई को मतगणना प्रात: आठ बजे से शुरू होगी। मतदान कार्मिकों को प्रात: छह बजे मतगणना स्थल पर पहुंचना होगा। मतगणना के लिए कुल 56 टेबल लगाई जाएगी। डीडीहाट विधानसभा के लिए 10, पिथौरागढ़ के लिए 11, धारचूला के लिए 11 और गंगोलीहाट के लिए 12 टेबल लगाई जायेंगी। मतगणना के दौरान प्रत्येक विधानसभा के पांच मतदेय स्थलों की वीपी पैट पर्चियों एवं कंट्रोल यूनिट में पड़े मतों का मिलान किया जाएगा। प्रत्येक टेबल पर गणना सुपरवाइजर, मतगणना सुपरवाइजर और माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे। बगैर अनुमति के किसी को भी मतगणना स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी