धारचूला ज्वलंत समस्याओं का होगा समाधान

संवाद सूत्र, धारचूला: नगरपालिका परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों ने समारोह के बीच शपथ्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Dec 2018 11:05 PM (IST) Updated:Sun, 02 Dec 2018 11:05 PM (IST)
धारचूला ज्वलंत समस्याओं का होगा समाधान
धारचूला ज्वलंत समस्याओं का होगा समाधान

संवाद सूत्र, धारचूला: नगरपालिका परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों ने समारोह के बीच शपथ ग्रहण की । इस मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष ने नगर की ज्वलंत समस्याओं के समाधान का वादा किया। सात सभासदों में तीन ने समारोह स्थल पर और चार सभासदों ने नगरपालिका कार्यालय में शपथ ली ।

विकास खंड सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेश्वरी देवी सहित तीन सभासदों को शपथ दिलाई गई। चार सभासदों ने नगर पालिका कार्यालय में शपथ ग्रहण की । तहसील सभागार में एसडीएम आरके पांडेय ने नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेश्वरी देवी सहित तीन सभासदों को शपथ दिलाई । चार सभासद जानकी देवी, ग्वाल गांव वार्ड, प्रेमावती तहसील वार्ड ,विरेंद्र सिंह नपलच्याल पंचायत वार्ड और मनीष गब्र्याल ने नगर पालिका सभागार में शपथ ग्रहण की । जिसे लेकर शपथ ग्रहण समारोह चर्चा का विषय बना रहा ।

विकास खंड सभागार में आयेाजित शपथ ग्रहण समारोह की मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख राधा बिष्ट तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन एवं भाजपा नेता अशोक नबियाल, रु कुम सिंह बिष्ट, हेम चंद्र खर्कवाल, प्रद्युम्न गब्र्याल, व्यापार संघ अध्यक्ष भूपेंद्र थापा, भाजपा नगर अध्यक्ष हरीश धामी, विजेंद्र खनाल, टेसर नपलच्याल, योगेश गब्र्याल, जाकिर हुसैन , विरेंद्र नपलच्याल, राजू नपलच्याल, अरु ण गब्र्याल, राजू धामी, भवान साही, लक्ष्मी परमार, लीला बंग्न्याल, राधा मर्तोलिया, रेखा देवी, अर्मी कुटियाल सहित सैकड़ों लोग शामिल थे ।

चार सभासदों का अलग से शपथ लेना बना चर्चा का विषय

धारचूला : सात सभासदों वाली धारचूला नगरपालिका में सभी का एक साथ शपथ ग्रहण नहीं करना चर्चा का विषय बना है। यहां पर पालिकाध्यक्ष राजेश्वरी देवी भाजपा की हैं। उनके साथ समारोह में शपथ ग्रहण करने वाली तीन सभासदों में एक भाजपा और दो निर्दलीय हैं। इसके अलावा चार सभासद कांग्रेस पृष्ठभूमि के बताए जा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने चारों घरों से तो आयोजन स्थल को आए परंतु शपथ लेने ब्लॉक सभागार में नहीं पहुंचे। चारों ने नपा कार्यालय में पहुंच कर शपथ ली। इसका कारण नहीं बताया । बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में बांटे गए आमंत्रण पत्रों को लेकर कुछ नाराजगी रही थी।

chat bot
आपका साथी