धारचूला की प्रकृति बनी मिस टीन इंडिया परफेक्ट सेल्फी 2019

संवाद सूत्र धारचूला सीमांत तहसील के उच्च हिमालयी गब्र्यांग गांव की प्रकृति गब्र्याल मिस टीन इंडिया प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Aug 2019 10:58 PM (IST) Updated:Fri, 30 Aug 2019 10:58 PM (IST)
धारचूला की प्रकृति बनी मिस टीन इंडिया परफेक्ट सेल्फी 2019
धारचूला की प्रकृति बनी मिस टीन इंडिया परफेक्ट सेल्फी 2019

संवाद सूत्र, धारचूला: सीमांत तहसील के उच्च हिमालयी गब्र्यांग गांव की प्रकृति गब्र्याल मिस टीन इंडिया परफेक्ट सेल्फी-2019 चुनी गई है। उसने यह खिताब दिल्ली में आयोजित फैशन रेंप-शो में जीता। सुदूर गांव की बालिका की उपलब्धि से पूरे सीमांत में खुशी का माहौल है।

बीते दिनों दिल्ली में टिवौली ग्रैंड रिजॉर्ट में एली क्लब द्वारा फैशन-शो प्रतियोगिता हुई थी। 25 अगस्त को आयोजित प्रतियोगिता में गब्र्यांग गांव की 15 वर्षीय प्रकृति गब्र्याल ने भी प्रतिभाग किया। प्रकृति ने पहले दो राउंड जीत कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल जीत कर मिस टीन इंडिया परफेक्ट सेल्फी का अवार्ड जीता।

प्रतियोगिता के निर्णायक सिने जगत और फैशन व‌र्ल्ड के अमृता राव, अस्मित पटेल, अयूब खान, अर्चिता साहू, पूर्व मिस इंडिया अमनप्रीत वाही और रैंप गुरु समविता बोस, शाहबाज खान आदि थे। प्रतियोगिता में 13 से 19 वर्ष उम्र के बच्चों ने प्रतिभाग किया।

प्रकृति ने खुशी जाहिर करते हु़ए सफलता का श्रेय माता, पिता व परिजनों शिक्षकों को दिया है। उसकी तमन्ना फैशन व‌र्ल्ड में नाम कमाना है। पूर्व मिस इंडिया अमनप्रीत वाही और फिल्म स्टार उर्वशी रौतेला को अपना आदर्श मानती हैं। प्रकृति मल्लिकार्जुन स्कूल की कक्षा दस की छात्रा है। उसकी माता पुष्पा गब्र्याल शिक्षिका हैं और पिता प्रेम सिंह गब्र्याल समाज सेवी हैं।

chat bot
आपका साथी