डीडीहाट जिला बनाने की मांग कर रहे अनशनकारियों की सेहत में आई गिरावट

डीडीहाट जिले की मांग को लेकर चल रहा आमरण अनशन 25वें दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:23 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:23 PM (IST)
डीडीहाट जिला बनाने की मांग कर रहे अनशनकारियों की सेहत में आई गिरावट
डीडीहाट जिला बनाने की मांग कर रहे अनशनकारियों की सेहत में आई गिरावट

संवाद सूत्र, डीडीहाट : डीडीहाट जिले की मांग को लेकर चल रहा आमरण अनशन 25वें दिन भी जारी रहा। स्वास्थ्य में गिरावट के बावजूद दोनों अनशनकारी दूसरे दिन भी आमरण अनशन पर डटे रहे। अनशनकारियों के समर्थन में सस्ता गल्ला विक्रेताओं व आम आदमी पार्टी ने धरना दिया।

स्थानीय रामलीला मैदान में चल रहे आमरण अनशन के समर्थन में युवा, बुजुर्ग, महिलाओं सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा बन रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग तहसील मुख्यालय पहुंचकर अनशनकारियों को अपना समर्थन दे रहे हैं। सोमवार गणेश कन्याल व पूरन देऊपा ने तीसरे दिन भी अपना अनशन जारी रखा। दोनों अनशनकारियों के स्वास्थ्य में गिरावट आने लगी है। उनका वजन गिरने लगा है। बावजूद इसके दोनों अनशनकारियों ने आमरण अनशन जारी रखने का एलान किया है। सोमवार को अनशनकारियों के समर्थन में सस्ता गल्ला विक्रेताओं व आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अनशन स्थल पर पहुंचकर धरना दिया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। गल्ला विक्रेताओं ने कहा कि डीडीहाट जिले की मांग विगत लंबे समय से उठाई जा रही है। दस वर्ष पूर्व डीडीहाट जिले की घोषणा होने के बावजूद अभी तक यह अस्तित्व में नहीं आ सका है। जिस कारण क्षेत्र की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है। सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के गणेश कन्याल ने कहा कि इस बार डीडीहाट जिले को लेकर आर या पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इस मौके पर रु प सिंह, गोविंद बोरा, भुवन भंडारी, आम आदमी पार्टी के दीवान सिंह मेहता, कृपाल मेहरा, लवि कफलिया आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी