तेंदुआ मारने को भट्टीगांव में तैनात करें शिकारी

बेरीनाग नगर के भट्टीगांव में तेंदुए का आतंक बरकरार है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:00 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 06:00 PM (IST)
तेंदुआ मारने को भट्टीगांव में तैनात करें शिकारी
तेंदुआ मारने को भट्टीगांव में तैनात करें शिकारी

संवाद सूत्र, बेरीनाग : नगर के भट्टीगांव में तेंदुए का आतंक बरकरार है। क्षेत्र में लगातार सक्रिय तेंदुए से लोगों में दहशत बनी हुई है। सोमवार को क्षेत्रवासियों ने वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर गुलदार को मारने के लिए क्षेत्र में शीघ्र शिकारी तैनात करने की मांग की।

सभासद देवकी देवी के नेतृत्व में भट्टीगांव वार्ड के लोगों ने वनक्षेत्राधिकारी चंदा महरा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि विगत माह तेंदुए ने वार्ड में एक बच्ची को अपना निवाला बनाया था। इसके बाद वन्यजीव को आदमखोर घोषित कर वन विभाग ने क्षेत्र में पिंजड़ा लगाया था। पिंजड़े में एक तेंदुआ कैद भी हो गया था, मगर अभी भी क्षेत्र में कई स्थानों पर तेंदुआ दिखाई दे रहा है। क्षेत्रवासियों ने कहा कि गुलदार के आतंक से महिलाएं खेतों पर काम करने नहीं जा पा रही हैं। बच्चों का आंगन में खेलना मुश्किल हो चुका है। इसलिए गुलदार को मारने के लिए क्षेत्र में शिकारी की तैनाती करनी जरू री है। ज्ञापन सौंपने वालों में पूरन राम, कैलाश चन्याल, मंजू देवी, अनिता देवी, प्रकाश कुमार, मोहित कुमार आदि मौजूद रहे। इधर, रेंजर चंदा महरा ने बताया कि भट्टीगांव में गुलदार के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए वन कर्मियों की दिन-रात तैनाती की गई है और क्षेत्र में पिंजड़ा भी लगाया गया है। शिकारी की तैनाती के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। ग्रामीणों को बच्चों को घरों से अकेले बाहर नहीं छोड़ने व लाइट जलाने की अपील करते हुए सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी