सड़क से वंचित ग्रामीणों का प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बेरीनाग से पीपलतड़ तक निर्माणाधीन सड़

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 10:54 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 10:54 PM (IST)
सड़क से वंचित ग्रामीणों का प्रदर्शन
सड़क से वंचित ग्रामीणों का प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बेरीनाग से पीपलतड़ तक निर्माणाधीन सड़क से वंचित परिवारों ने बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सड़क को सर्वे के अनुसार नहीं बनाए जाने पर विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

मुख्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि सड़क के लिए जो सर्वे की गई थी उसमें तोक बरला, अज्योड़ा, आमखेत, मल्ली बरला को भी सड़क से जोड़े जाने केा प्रस्ताव था, लेकिन जब सड़क का निर्माण शुरू किया गया तो इन गांवों को सड़क से वंचित कर दिया गया। मनमाने ढंग से सड़क की कटिंग किए जाने से 150 परिवार सड़क की सुविधा से वंचित हो रहे हैं, इसमें 100 परिवार अनुसूचित जाति के हैं। ग्रामीणों ने कहा कि लंबे संघर्षो के बाद बन रही सड़क का लाभ नहीं मिलने से भविष्य में उन्हें तमाम समस्याएं झेलनी पड़ेगी। ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण सर्वे के मुताबिक कराए जाने की मांग करते हुए कहा कि ग्रामीणों को सड़क सुविधा से वंचित रखा गया तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में दीपक सिंह, सुरेश राम, संतोष राम, गोविंद राम, ललित मोहन, मोहन राम, किशोर कुमार, विनोद प्रसाद, गंगा देवी, जगत राम, हरीश कुमार, शिवराम, सुरमती टम्टा, चंद्रा देवी, पुष्पा देवी सहित तमाम ग्रामीण शामिल थे। ग्रामीणों ने प्रदर्शन के बाद सड़क सुविधा दिए जाने की मांग का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

chat bot
आपका साथी