लापता जीआरइएफ जवान की खोजबीन करने की मांग

संसू बेरीनाग नौ माह पूर्व घर से यूनिट को जाते वक्त लापता जीआरपीएफ जवान का अभी तक पता नहीं च

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 11:00 PM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 11:00 PM (IST)
लापता जीआरइएफ जवान की खोजबीन करने की मांग
लापता जीआरइएफ जवान की खोजबीन करने की मांग

संसू, बेरीनाग: नौ माह पूर्व घर से यूनिट को जाते वक्त लापता जीआरपीएफ जवान का अभी तक पता नहीं चल सका है। जवान की पत्नी ने पुलिस से पति का पता लगाने की मांग की है।

बेरीनाग के मदी गांव निवासी जीआरइएफ 1647 पाइनियर कंपनी जवान आनंद बल्लभ पाठक अरुणाचल प्रदेश में तैनात है। बीते वर्ष दिसंबर माह में वह अपनी नवजात पुत्री का नामकरण संस्कार में घर आया था। दस दिसंबर 2018 को घर से यूनिट के लिए रवाना हुआ और यूनिट तक नहीं पहुंचा। यूनिट जाते समय उसकी लोकेशन हल्द्वानी में मिली। परिजनों द्वारा हल्द्वानी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। नौ माह हो चुके हैं, परंतु जवान का पता नहीं चला है। जवान की पत्नी अंजना पाठक ने पुलिस को पत्र सौंप कर अपने पति का पता लगाने की मांग की है। पत्नी का कहना है कि उसके पति घर के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे उसके लापता होने से बच्चों का पालन पोषण करना मुश्किल हो चुका है।

chat bot
आपका साथी