नोटिफाइड लाइन जौलजीबी बनाने की मांग मुखर

उच्च हिमालय में स्थित नोटिफाइड लाइन को एक बार फिर जौलजीबी स्थानांतरित करने की मांग मुखर हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 05:40 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:15 AM (IST)
नोटिफाइड लाइन जौलजीबी बनाने की मांग मुखर
नोटिफाइड लाइन जौलजीबी बनाने की मांग मुखर

संवाद सूत्र, धारचूला : उच्च हिमालय में स्थित नोटिफाइड लाइन को एक बार फिर जौलजीबी स्थानांतरित करने की मांग मुखर हो चुकी है। रं कल्याण संस्था ने छियालेख स्थित नोटिफाइड लाइन जौलजीबी स्थानांतरित करने की मांग की है।

इस संबंध में शुक्रवार को रं कल्याण संस्था के संरक्षक डॉ. जगमोहन गब्र्याल की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें नोटिफाइड लाइन को फिर से जौलजीबी स्थानांतरित करने की मांग को लेकर चर्चा की गई। सीमा की नोटिफाइड लाइन हटाने का पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया गया और कहा गया कि पूर्व की भांति नोटिफाइड लाइन जौलजीबी बनाई जाए। इस मांग को लेकर आंदोलन चलाने की रणनीति पर भी चर्चा की गई। कहा गया कि सीमा क्षेत्र के लिए नोटिफाइड लाइन आवश्यक है। भविष्य में नोटिफाइड लाइन जौलजीबी बनाने के लिए लंबा संघर्ष किया जाएगा। बैठक में संस्था अध्यक्ष देवकृष्ण फकलियाल, राम सिंह ह्यांकी, दीपक रौंकली, मनोहर तत्वाल, खुशाल गर्खाल, रीतेश गब्र्याल, पुष्कर गब्र्याल, मनोज पतियाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी