सड़कें बंद होने से दो गर्भवतियों का 108 एंबुलेंस में हुआ प्रसव

पिथौरागढ़ में अलग अलग मामलों में सड़कें बंद होने से दो गर्भवतियों का प्रसव 108 एंबुलेंस में हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 05:30 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:15 AM (IST)
सड़कें बंद होने से दो गर्भवतियों का 108 एंबुलेंस में हुआ प्रसव
सड़कें बंद होने से दो गर्भवतियों का 108 एंबुलेंस में हुआ प्रसव

पिथौरागढ़, जेएनएन : भारी बारिश के चलते बाधित सड़कें गर्भवती महिलाओं पर भारी पड़ रही हैं। महिलाओं को लाने वाले वाहन समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिसके चलते वाहनों में ही महिलाओं के प्रसव कराने पड़ रहे हैं। गुरुवार को 108 एंबुलेंस में दो महिलाओं के प्रसव हुए। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

मुनस्यारी तहसील के हुपली गांव की हेमा राणा को गुरुवार की सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजनों ने 108 एंबुलेंस बुलाई। एंबुलेंस महिला को लेकर थल अस्पताल के लिए रवाना हुई, लेकिन खराब सड़क के कारण वाहन को खासा विलंब हुआ। महिला को वाहन में ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। 108 कर्मियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए नौलड़ा के पास वाहन में ही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया।

दूसरे मामले में डीडीहाट के ससखेत गांव की लक्ष्मी देवी को भी प्रसव के लिए अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन यहां भी डीडीहाट-ससखेत मार्ग की खराब हालत के चलते एंबुलेंस को रोकना पड़ा। इस बीच प्रसव वेदना पीड़ा अत्यधिक होने पर गर्भवती का वाहन में ही प्रसव कराना पड़ा। परिजनों ने 108 सेवा का आभार जताया है।

chat bot
आपका साथी