हाईवे पर पहाड़ से गिरा मलबा, वाहनों की लाइन लगी

पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से 25 कि लोमीटर दूर नेशनल हाईवे 125 पर पहाड़ी से मलबा आ जाने से रास्ता बंद। वाहनों की लाइन लगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 11:09 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 11:09 PM (IST)
हाईवे पर पहाड़ से गिरा मलबा, वाहनों की लाइन लगी
हाईवे पर पहाड़ से गिरा मलबा, वाहनों की लाइन लगी

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: मुख्यालय से 25 कि लोमीटर दूर नेशनल हाईवे 125 पर पहाड़ी से मलबा आ जाने से शुक्रवार को वाहनों का आवागमन ठप हो गया। एक घंटे तक वाहन जाम में फंसे रहे। इस दौरान लंबी दूरी की यात्रा कर घर लौट रहे लोग खासे परेशान रहे।

सीमा सड़क संगठन इन दिनों पिथौरागढ़- धारचूला मोटर मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य कर रहा है। शुक्रवार को दोपहर लगभग तीन बजे कनालीछीना के पास चट्टान कटिंग के दौरान मलबा सड़क पर आ गया। सड़क बाधित होने से धारचूला, डीडीहाट, मुनस्यारी से पिथौरागढ़ आ रहे और पिथौरागढ़ से इन क्षेत्रों को जा रहे वाहन जाम में फंस गए। मलबे के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका। इस दौरान दिल्ली, देहरादून जैसे दूरस्थ क्षेत्रों से यात्रा कर घर लौट रहे लोग खासे परेशान रहे। लोगों को अपनी यात्रा पूरी करने में एक घंटे का अतिरिक्त समय लगा। गौरतलब है कि इस रूट पर बरसात के समय भी खासी परेशानी यात्रियों को उठानी पड़ती है। थोड़ी सी बारिश में भी चट्टानें टूट कर गिर जाती हैं। ऐसे में कई बार दुर्घटनाएं होती हैं। दूसरी ओर, रोड पर कार्य होने के चलते भी चट्टानें गिरने का सिलसिला जारी रहता है। ऐसे में जिला मुख्यालय आने वाले यात्रियों के साथ ही बाहर से सीमांत के गांवों की ओर जाने वाले लोग बीच रास्ते में ही फंस जाते हैं। लोगों को घंटों तक इंतजार करना पड़ता है। इस दौरान खासतौर पर बच्चे और बुजुर्गो के लिए मुसीबत खड़ी हो जाती है।

chat bot
आपका साथी