कांग्रेस ने फिर उठाई हवाई सेवा शुरू करने की मांग

अनलॉक के बाद देशभर में हवाई सेवाएं शुरू हो चुकी हैं लेकिन सीमांत जिले पिथौरागढ़ अभी तक इससे वंचित है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 03:18 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 03:18 PM (IST)
कांग्रेस ने फिर उठाई हवाई सेवा शुरू  करने की मांग
कांग्रेस ने फिर उठाई हवाई सेवा शुरू करने की मांग

संस, पिथौरागढ़ : अनलॉक के बाद देशभर में हवाई सेवाएं शुरू हो चुकी हैं, लेकिन सीमांत जिले में दस माह से सेवा ठप पड़ी है। कांग्रेस ने हवाई सेवा को शीघ्र शुरू कराने की मांग की है।

कांग्रेस के पूर्व प्रांतीय प्रवक्ता भुवन पांडेय ने कहा है कि बीती जनवरी में विमान में आई खराबी के बाद से पिथौरागढ़ से संचालित होने वाली हवाई सेवा बंद पड़ी है। इससे देहरादून और दिल्ली की यात्रा करने वाले यात्री परेशान हैं। उन्होंने कहा कि हवाई पट्टी का उपयोग सिर्फ सत्ताधारी दल के राजनेता कर रहे हैं। आम जनता को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हवाई सेवा जल्द शुरू नहीं की गई तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी