सात नवंबर को सीएम डीडीहाट पहुंचकर आमरण अनशन कराएंगे समाप्त

डीडीहाट जिले की मांग को लेकर चल रहे आमरण अनशन को आगामी सात नवंबर को सीएम धामी डीडीहाट पहुंचकर समाप्त करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 10:22 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 10:22 PM (IST)
सात नवंबर को सीएम डीडीहाट पहुंचकर आमरण अनशन कराएंगे समाप्त
सात नवंबर को सीएम डीडीहाट पहुंचकर आमरण अनशन कराएंगे समाप्त

संवाद सूत्र, डीडीहाट: डीडीहाट जिले की मांग को लेकर चल रहे आमरण अनशन को आगामी सात नवंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी डीडीहाट पहुंचकर समाप्त करेंगे। देहरादून पहुंचे संयुक्त मोर्चा जिला डीडीहाट के शिष्टमंडल को मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन दिया है। सीएम ने शिष्टमंडल से डीडीहाट जिले को लेकर वार्ता करने की बात कही।

बुधवार को डीडीहाट जिले की मांग को लेकर डीडीहाट से क्षेत्रीय विधायक व काबीना मंत्री विशन सिंह चुफाल के नेतृत्व में संयुक्त मोर्चा जिला डीडीहाट का एक शिष्टमंडल देहरादून रवाना हुआ। देहरादून पहुंचने के बाद शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें डीडीहाट जिले को लेकर चल रहे आमरण अनशन से अवगत कराया। जिस पर मुख्यमंत्री ने शिष्टमंडल को आगामी सात नवंबर को डीडीहाट पहुंचकर आमरण अनशनकारियों से मुलाकात कर उनका अनशन समाप्त करने की बात कही। साथ ही डीडीहाट जिले के विषय में वार्ता करने का आश्वासन दिया। सीएम के इस आश्वासन पर वापस लौटे शिष्टमंडल ने सात नवंबर को क्षेत्र की समस्त जनता से स्थानीय रामलीला मैदान में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है। शिष्टमंडल में वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश कापड़ी, उक्रांद के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी, केंद्रीय महामंत्री चंद्रशेखर पुनेड़ा, संयुक्त मोर्चा के लवि कफलिया, दान सिंह देऊपा, पंकज बोरा, गुलाब बोरा शामिल थे। इधर, डीडीहाट जिले को लेकर 28वें दिन भी आमरण अनशन जारी रहा। अनशनकारी गणेश कन्याल स्वास्थ्य में गिरावट के बावजूद अनशन पर डटे रहे। उनके साथ गोविंद खड़ायत ने भी दूसरे दिन अपना आमरण अनशन जारी रखा। इधर सीएम के आश्वासन से आंदोलनकारियों में आस जगी है।

chat bot
आपका साथी