अन्न ग्रहण किए बगैर चतुर्थ श्रेणी चिकित्सा कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

दो सूत्रीय मांगों को लेकर चतुर्थ श्रेणी चिकित्सा कर्मियों ने बगैर अन्न ग्रहण किए प्रदर्शन कर ड्यूटी दे रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 05:11 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:11 AM (IST)
अन्न ग्रहण किए बगैर चतुर्थ श्रेणी चिकित्सा कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
अन्न ग्रहण किए बगैर चतुर्थ श्रेणी चिकित्सा कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

पिथौरागढ़, जेएनएन : दो सूत्रीय मांगों को लेकर चतुर्थ श्रेणी चिकित्सा कर्मियों ने बगैर अन्न ग्रहण किए प्रदर्शन कर ड्यूटी दी।

महिला चिकित्सालय में प्रदर्शन करते हुए कर्मचारियों ने कहा कि पिछले एक पखवाड़े से पदोन्नति और वेतन बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। अभी तक सरकार ने आंदोलन की कोई सुध नहीं ली है और नहीं कर्मचारियों को वार्ता के लिए बुलाया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई है, लेकिन कर्मचारी पीछे नहीं हटेंगे। मांगें पूरी नहीं होने तक संघर्ष जारी रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में ललित साह, हेमा, माया, देव सिंह, ईश्वर सिंह, सुरेश, गोविंद पंत, डिगर, दीपा आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी