छेड़ा-कुमैयाचौड़ सड़क हुई चकाचक

पिथौरागढ़ मेंलंबे समय से बदहाल छेड़ा-कुमैयाचौड़ा सड़क की सुध आखिर लोक निर्माण विभाग ने ले ली।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 03:03 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 03:03 PM (IST)
छेड़ा-कुमैयाचौड़ सड़क हुई चकाचक
छेड़ा-कुमैयाचौड़ सड़क हुई चकाचक

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़ : लंबे समय से बदहाल छेड़ा-कुमैयाचौड़ा सड़क की सुध आखिर लोक निर्माण विभाग ने ले ली। विभाग ने क्षतिग्रस्त सड़क पर डामरीकरण पूरा कर लिया है। सड़क की हालत सुधरने से क्षेत्रवासी गदगद हैं।

लंबे समय से बदहाल छेड़ा-कुमैयाचौड़ सड़क की स्थिति मानसून काल में और बदतर हो गई थी। चालक जान हथेली पर रखकर वाहन चलाने को मजबूर थे। पैदल चलने वालों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। क्षेत्रवासी सड़क सुधारीकरण की मांग उठा रहे थे। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश पांडे ने यह मामला लोनिवि अधिकारियों के सामने रखते हुए शीघ्र सड़क की हालत नहीं सुधारे जाने पर क्षेत्र की जनता को साथ लेकर आंदोलन की चेतावनी दी थी।

चेतावनी के बाद हरकत में आए विभाग ने क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक करने के साथ ही डामरीकरण का कार्य भी पूरा कर लिया है। क्षेत्र के दर्जनों गांवों के साथ ही अब जिले के प्रसिद्ध चंडिका घाट मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। क्षेत्रवासियों ने लोक निर्माण विभाग का आभार जताया है।

chat bot
आपका साथी