चामुंडा यूथ क्लब हनेरा बना फुटबाल प्रतियोगिता का सिकंदर

चामुंडा यूथ क्लब हनेरा की टीम फुटबाल स्पर्धा की चैंपियन बनी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 10:13 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 10:13 PM (IST)
चामुंडा यूथ क्लब हनेरा बना फुटबाल प्रतियोगिता का सिकंदर
चामुंडा यूथ क्लब हनेरा बना फुटबाल प्रतियोगिता का सिकंदर

संवाद सूत्र, गंगोलीहाट: क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ी स्व. हरीश सिंह बोरा (हरदा) की स्मृति में महाकाली स्पो‌र्ट्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग का खिताब चामुंडा यूथ क्लब हनेरा ने जीता। रोमांचक फाइनल मुकाबले में उसने महाकाली रावल इलेवन को पैनाल्टी शूटआउट में 4-1 से शिकस्त दी। प्रतियोगिता में 28 टीमों ने प्रतिभाग किया।

स्थानीय जीआइसी खेल मैदान में खेला गया फाइनल मुकाबला दोनों टीमों के मध्य बेहद संघर्षपूर्ण रहा। पहले हाफ में दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर बढ़त बनाने की कई कोशिश की, मगर कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ की शुरूआत में हनेरा के दीपक बोरा ने गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। कुछ ही देर में महाकाली इलेवन की ओर से दीपक रावल ने गोल कर स्कोर 1-1 की बराबरी पर खड़ा कर दिया। अंतिम क्षणों तक कोई भी टीम निर्णायक गोल नहीं कर सकी। इसके बाद मैच के निर्णय के लिए पैनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया। जिसमें हनेरा की टीम ने 4-1 से मैच जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। मुकाबले में लाइनमैन सौरभ मेहरा व अखिल पांडे रहे। मैच का आंखों देखा हाल शिक्षक त्रिभुवन बिष्ट ने सुनाया। समापन अवसर पर मैन आफ द मैच का खिताब दीपक बोरा व मैन ऑफ द सीरीज का दीपक रावल को दिया गया। बेस्ट डिफेंडर संतोष रावल, बेस्ट गोलकीपर विशाल बोरा, बेस्ट मिडफिल्डर्स भरत खाती, बेस्ट टीम जय काली, बेस्ट उभरता खिलाड़ी अंकित बोरा, बेस्ट फारवर्ड भगवत रावल को चुना गया। इससे पूर्व मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मीना गंगोला, विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष जयश्री पाठक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान स्व. हरीश बोरा की स्मृति में स्वजनों द्वारा महाकाली स्पो‌र्ट्स क्लब को 2500 की धनराशि प्रदान की गई। क्लब की ओर से 1982 से अभी तक फुटबाल में अपना योगदान देने वाले पूर्व खिलाड़ियों व सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया। क्लब के अध्यक्ष गजेंद्र रावल ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर बबलू पांडे, षष्टी सिंह रावल, जीवन नेगी, दीपक रावल, ऋषभ रावल, दीपू रावल, पप्पू रावल, कमल रावल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी