सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना फैलाने वाले का चालान

सोशल मीडिया पर एनएच बंद होने की भ्रामक सूचना फैलाने वाले युवक का पिथौरागढ़ पुलिस ने चालान किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 10:44 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 10:44 PM (IST)
सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना फैलाने वाले का चालान
सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना फैलाने वाले का चालान

पिथौरागढ़, जेएनएन : सोशल मीडिया पर एनएच बंद होने की भ्रामक सूचना फैलाने वाले युवक डीडीहाट का निकाला। पुलिस ने युवक के खिलाफ 500 रुपये चालान की कार्रवाई की है।

बीते रोज एक युवक ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय राजमार्ग के 11 जुलाई से 13 जुलाई तक बंद होने संबंधी एक पुराने समाचार की कटिंग पोस्ट कर दी थी, इससे जिले भर के लोग परेशान हो गए थे। प्रशासन को भी स्थिति स्पष्ट करने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को पोस्ट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस ने पोस्ट करने वाले युवक की पहचान ललित मोहन निवासी डीडीहाट के रू प में की। पुलिस ने युवक से पोस्ट को डिलीट करवाने के साथ ही उसके खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत 500 जुर्माने की कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने कहा कि सोशल मीडिया पर पूरी निगाह रखी जा रही है। भ्रामक सूचना देने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी