थल उपडाकघर में आठ दिनों से ब्रॉडबैंड सेवा ठप, कामकाज प्रभावित

क्षेत्र में बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड सेवा लाइलाज बन चुकी है। सेवा ठप होने से डाकघर थल का कामकाज प्रभावित है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 10:37 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 10:37 PM (IST)
थल उपडाकघर में आठ दिनों से ब्रॉडबैंड सेवा ठप, कामकाज प्रभावित
थल उपडाकघर में आठ दिनों से ब्रॉडबैंड सेवा ठप, कामकाज प्रभावित

संवाद सूत्र, थल: क्षेत्र में बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड सेवा लाइलाज बन चुकी है। आए दिन सेवा बाधित रहने से बैंक, पोस्ट ऑफिस व अन्य सरकारी दफ्तरों में कामकाज पर बुरा असर पड़ रहा है। थल उपडाकघर में ब्रॉडबैंड सेवा में आई खराबी के चलते विगत आठ दिनों से कामकाज ठप चल रहा है। इससे खाताधारकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आठ रोज पूर्व क्षेत्र में बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड की सरकारी लीजलाइन का कार्ड फुंकने से सेवा ठप हो गई। जिसे अभी तक ठीक नहीं किया जा सका है। जिस कारण डाकघर में लेनदेन, नया खाता खोलने, खाता बंदी, जमा, निकासी, आरडी जमा सब कार्य ठप पड़ गया है। इससे डाकघर में तैनात कर्मचारी भी परेशान हो चुके हैं, वहीं लेनदेन नहीं होने से ग्रामीण उपभोक्ताओं की परेशानी भी बढ़ती जा रही है। व्यापार मंडल महासचिव गोविंद बल्लभ भट्ट ने कहा कि इस डाकघर में बड़ी संख्या में लोगों के खाते हैं। बावजूद इसके इतने दिनों तक डाकघर में कामकाज ठप होना चिंता का विषय है। सेवा बाधित चलने से दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को हर रोज निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है। उप डाकघर प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों को लिखित सूचना दी गई है। पिथौरागढ़ से भी प्रधान डाकघर देहरादून को सूचना दी जा चुकी है, मगर अभी तक इसका कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। उधर, डाक विभाग के डीइटी सत्य नारायण रावत ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से बेरीनाग व अल्मोड़ा के बीच की सेवा में लगे मशीन के कार्ड फुंकने से यह समस्या आई है। विभागीय ऑपरेटर कार्ड को ठीक करने में जुटे हैं। शीघ्र ही सेवा बहाल हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी