उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में बालिकाओं से बेहतर रहा बालकों का प्रदर्शन

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के परिणाम शनिवार को घोषित हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 09:49 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 09:49 PM (IST)
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में बालिकाओं से बेहतर रहा बालकों का प्रदर्शन
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में बालिकाओं से बेहतर रहा बालकों का प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के परिणाम शनिवार को घोषित हुए। इंटर स्तर पर 99.93 फीसद और हाईस्कूल में 98.65 फीसद विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे। बालकों का परीक्षाफल बालिकाओं से बेहतर रहा।

इंटर स्तर पर 99.94 फीसद बालक और 99.91 फीसद बालिकाएं उत्तीर्ण रही। हाईस्कूल में 98.96 बालक और 98.30 बालिकाएं परीक्षा में सफल रहे। ============= सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में महिमा और लक्ष्मी रही अव्वल हाईस्कूल में 99.6 अंक लेकर लक्ष्मी खड़ायत अव्वल रही। हर्षिता द्विवेदी ने 99.2 अंकों के साथ दूसरा, मनीषा चौधरी ने 98.6 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इंटर स्तर पर 95 फीसद अंकों के साथ महिमा महरा प्रथम, 92.4 अंकों के साथ बबीता धामी द्वितीय और 91.6 अंक के साथ गरिमा जोशी तृतीय स्थान पर रही। विद्यालय की प्रधानाचार्या रेखा जोशी ने सफल छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं। ========= एसडीएसजीआइसी में रोहित और राहुल रहे अव्वल

पिथौरागढ़: नगर के मध्य में स्थित एसडीएस राइंका में बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इंटर में रोहित फर्सवाण ने 87.1 फीसद अंक हासिल कर टॉप किया। 82.4 फीसद अंक लेकर सपना पोखरिया दूसरे स्थान पर रही। हाईस्कूल में राहुल सिंह परिहार 92.2 फीसद अंक लेकर अव्वल रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। ========== विवेकानंद विद्या मंदिर में मोहित और मयंक अव्वल पिथौरागढ़: विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। इंटर स्तर में 95 अंक लेकर मयंक चंद ने पहला, 91.8 अंक लेकर गौरव द्विवेदी ने दूसरा और 91.4 अंक लेकर अविनाश जोशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल परीक्षा में 95.8 अंक लेकर मोहित पंत ने पहला, 95.2 अंक लेकर अरू ण गोस्वामी और अमन पांडे ने दूसरा, 94.8 अंक लेकर मोहित नगरकोटी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्णव‌र्द्धन जोशी ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है। ========= दयानंद इंटर कॉलेज में मीमांशा और ईशिता ने मारी बाजी पिथौरागढ़: दयानंद इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया। इंटर स्तर पर 96 फीसद अंक लेकर मीमांशा बिष्ट ने पहला, 89.8 अंक लेकर प्रीति धामी ने दूसरा और 88.8 अंक लेकर असरा खान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल में 95.2 अंक लेकर ईशिता गोयल ने प्रथम, 93.8 अंक लेकर हिमानी जोशी और पूजा टम्टा ने द्वितीय और 92.6 अंक लेकर मानवता जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंधक गंगादत्त जोशी ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है। ========= दयासागर स्कूल में गौरव रहे अव्वल पिथौरागढ़: दयासागर इंटर कॉलेज में इंटर स्तर पर 95.6 अंक लेकर गौरव पंत अव्वल रहे। 91.8 अंक लेकर दीपिका कोहली ने दूसरा और 91.2 अंक लेकर निकिता कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल में 91.2 अंक लेकर कृष्णा खर्कवाल प्रथम, 90.4 अंक लेकर राहुल विश्वकर्मा द्वितीय और 85 फीसद अंक लेकर प्रियांशु वर्थी तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय के प्रबंधक डीसी लुईस, आलोक लुईस, प्रधानाचार्य निर्मला वल्दिया ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय के परीक्षा परिणाम पर खुशी जताई है। =========== मुनस्यारी विविमं के हिमांशु ने हासिल किए शतप्रतिशत अंक मुनस्यारी: हीरा देवी भट्ट विवेकानंद विद्या मंदिर के छात्र हिमांशु राणा ने हाईस्कूल परीक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा साबित की है। शत प्रतिशत अंक हासिल करने वाले हिमांशु के पिता हयात सिंह राणा ट्रक चालक हैं। कड़ी मेहनत में विश्वास रखने वाले हिमांशु भविष्य में साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं। विद्यालय प्रबंधन ने उनकी सफलता पर उन्हें बघाई दी है। ======= किसान के बेटे ने दिखाई प्रतिभा मुनस्यारी: हीरा देवी भट्ट विवेकानंद विद्या मंदिर मुनस्यारी के छात्र होशियार सिंह पंवार ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में शतप्रतिशत अंक हासिल कर मुनस्यारी क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। उनके पिता गोविंद सिंह पंवार किसान हैं। होशियार भविष्य में प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। उनकी सफलता पर विद्यालय प्रबंधन सहित तमाम लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। ========= राइंका गणाईगंगोली में अमनदीप रहे अव्वल गणाईगंगोली: राइंका गणाईगंगोली में इंटर स्तर पर अमनदीप कुमार ने 93.8 फीसद अंक लेकर विद्यालय में टॉप किया। अमनदीप की इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। अमनदीप ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों को दिया है।

chat bot
आपका साथी