फर्राटा दौड़ में सागर और उजमा ने मारी बाजी

खेल महाकुंभ के तहत न्याय पंचायत स्तरीय बालक-बालिक वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिताएं जारी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 09:28 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 09:28 PM (IST)
फर्राटा दौड़ में सागर और उजमा ने मारी बाजी
फर्राटा दौड़ में सागर और उजमा ने मारी बाजी

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: खेल महाकुंभ के तहत न्याय पंचायत स्तरीय बालक-बालिक वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिताएं जारी हैं। न्याय पंचायत दौला की खेलकूद प्रतियोगिता में जूनियर हाईस्कूल मंडप के बच्चों का दबदबा रहा।

बुधवार को स्थानीय एसडीएस राइंका खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सभासद दौला भावना नगरकोटी ने किया। इस दौरान हुई 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में जूहा मंडप के सागर व बालिका वर्ग में एलडब्ल्यूएस भाटकोट की उजमा ने प्रथम स्थान हासिल किया। 800 मीटर दौड़ बालक वर्ग में एसडीएस के पंकज सिंह ने प्रथम स्थान पर रहे। 1500 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में एलडब्ल्यूएस भाटकोट खुशी प्रथम स्थान पर रही। कबड्डी बालिका वर्ग में तिलढुकरी विजेता व मंडप उपविजेता रहा। गोला फेंक बालक में मंडप के साहिल व बालिका में मंडप की कविता ने प्रथम स्थान हासिल किया। चक्का फेंक बालिका में मंडप की कविता प्रथम स्थान पर रही। प्रतियोगिता में निर्णायक भूपेंद्र चौहान, अभिषेक वर्मा, नितिन उप्रेती, राकेश पुरी, हीरा फिरमाल, महेंद्र लाल, सुंदर मेहरा, रवि पांडे, संगीता भैंसोड़ा, त्रिभुवन सिंह रहे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि सभासद सिमलगैर अनिल जोशी, पूर्व प्रधान भूपेश नगरकोटी, मुख्य शिक्षाधिकारी अशोक कुमार जुकरिया, प्रधानाचार्य एसडीएस मोहन चंद्र पाठक, जिला खेल समन्वयक विक्रम सिंह दिगारी, खेल समन्वयक दौला भुवन चंद्र उप्रेती, त्रिभुवन सिंह कन्याल, भूपेंद्र चौहान, सुमिता सिंह, शालीनी मसीह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन हरीश पांडे ने किया। इससे पूर्व मंडप स्कूल के बच्चों ने शिक्षक भुवन चंद्र पांडे के नेतृत्व में स्वागत गीत प्रस्तुत किए। ======== खो-खो में केएनयू व पौंण रहे विजेता पिथौरागढ़: केएनयू राइंका में न्याय पंचायत गणकोट की खेलकूद प्रतियोगिता का समापन प्रधानाचार्य जगदीश चंद्र जोशी ने किया। कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग में सोरवैली पब्लिक स्कूल व बालिका वर्ग में राजूहा बजेटी विजेता रहा। खो-खो बालक वर्ग में केएनयू राइंका व बालिका वर्ग में राजूहा पौंण ने बाजी मारी। 800 मीटर दौड़ बालक वर्ग में आशीष उप्रेती प्रथम स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ बालिका में मानवी अव्वल रही। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में दिनेश सिंह धामी व बालिका वर्ग में सुमन भट्ट ने प्रथम स्थान हासिल किया।

========= 100 मीटर दौड़ में सागर व निकिता रहे अव्वल

बेरीनाग: विकासखंड स्तरीय खेल महाकुंभ के दूसरे दिन अंडर-14 बालक-बालिका वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिताएं हुईं। कबड्डी में बेरीनाग, खो-खो में राईगढ़स्यारी, वालीबाल में कांडे की टीम विजेता रहे। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सागर व बालिका वर्ग में निकिता पंत प्रथम स्थान पर रहे। 1500 मीटर दौड़ बालक वर्ग में विशाल व बालिका वर्ग में ज्योति प्रथम स्थान पर रहे। सभी अव्वल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. सीडी सूंठा ने प्रमाण पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विजय उप्रेती

chat bot
आपका साथी