इंजीनियरिग कॉलेज में परीक्षा शुरू , आइसोलेशन वार्ड में परीक्षा दे रहे चार कोरोना संक्रमित विद्यार्थी

कोरोना के बीच नन्ही परी सीमांत इंजीनियरिग कॉलेज में बीटेक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा शुरू हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 05:08 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 05:08 AM (IST)
इंजीनियरिग कॉलेज में परीक्षा शुरू , आइसोलेशन वार्ड में परीक्षा दे रहे चार कोरोना संक्रमित विद्यार्थी
इंजीनियरिग कॉलेज में परीक्षा शुरू , आइसोलेशन वार्ड में परीक्षा दे रहे चार कोरोना संक्रमित विद्यार्थी

पिथौरागढ़, जेएनएन : कोरोना के बीच नन्ही परी सीमांत इंजीनियरिग कॉलेज में बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। परीक्षाएं प्रारंभ करने से पूर्व 190 छात्र-छात्राओं का कोविड-19 रैपिड एंटीजन टेस्ट लिया गया। जिसमें चार छात्र पॉजिटिव आने पर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। ये छात्र चिकित्सक देखरेख में आइसोलेशन वार्ड में ही परीक्षाएं दे रहे हैं।

संस्थान के निदेशक प्रो. अंबरीश शरण विद्यार्थी ने कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए परीक्षाएं प्रारंभ कराने पर संस्थान के अनुभाग की सराहना की। उन्होंने बताया कि अभी तक बीटेक कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रीकल की परीक्षाएं प्रारंभ की जा चुकी हैं। संस्थान की ओर से दो गज दूरी एवं मास्क है जरू री की टैग लाइन का सौ प्रतिशत पूर्ण पालन किया जा रहा है। परीक्षा से पूर्व व परीक्षा के उपरांत कक्षों को सैनिटाइज किया जा रहा है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. नितेश वर्मा ने बताया कि सभी कक्ष निरीक्षकों को प्रत्येक पाली में नए सैनिटाइज ग्लब्स, मास्क, फेस शील्ड मास्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वहीं, कोरोना संक्रमित चार छात्र जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित आइसोलेशन वार्ड में भी पूरे उत्साह के साथ परीक्षा दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी