मल्ला बड़ालू तक पहुंचना हुआ आसान, सड़क के डामरीकरण का कार्य शुरू

तहसील पिथौरागढ़ के अंतर्गत पड़ने वाले बड़ालू से मल्ला बड़ालू तक सड़क के डामरीकरण का कार्य शुरू हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:34 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:34 PM (IST)
मल्ला बड़ालू तक पहुंचना हुआ आसान, सड़क के डामरीकरण का कार्य शुरू
मल्ला बड़ालू तक पहुंचना हुआ आसान, सड़क के डामरीकरण का कार्य शुरू

जासं, पिथौरागढ़: विधानसभा डीडीहाट के अंतर्गत आने वाले तहसील पिथौरागढ़ के अंतर्गत पड़ने वाले बडालू से मल्ला बड़ालू तक दो किमी सड़क के डामरीकरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है।

शनिवार को विधायक विशन सिंह चुफाल ने डामरीकरण कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विधानसभा डीडीहाट के समस्त गांव सड़क से जुड़ चुके हैं। अभी तक जो गांव सड़क से वंचित हैं उन गांवों तक सड़क निर्माण का कार्य जारी है। पूर्व में बन चुकी सभी सड़कों का डामरीकरण किया जा रहा है। आने वाले वर्ष तक विधानसभा क्षेत्र की समस्त सड़कें पक्की होंगी। उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास सभी गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ना है।

इससे पूर्व विधायक के बड़ालू पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। बड़ालू से मल्ला बड़ालू तक विधायक द्वारा सड़क का निर्माण किया गया था। सड़क के डामरीकरण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। शनिवार को ग्रामीणों की यह मांग पूरी हो चुकी है। उद्घाटन अवसर पर भगवान चंद, विक्रम चंद, हरीश चंद्र, गोपाल सिंह, संजीव जोशी, कमलेश धारियाल, शेखर भट्ट, हरीश चंद, देवी दत्त जोशी, पूरन सिंह इगराल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी