सुध नहीं लेने से नाराज वीरांगना धना डांगी फिर धरने पर बैठीं, प्रशासन में मचा हड़कंप

भवन निर्माण कार्य पर रोक लगाए जाने से नाराज वीरांगना दूसरे दिन फिर धरने पर बैठ गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 10:16 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 10:16 PM (IST)
सुध नहीं लेने से नाराज वीरांगना धना डांगी फिर धरने पर बैठीं, प्रशासन में मचा हड़कंप
सुध नहीं लेने से नाराज वीरांगना धना डांगी फिर धरने पर बैठीं, प्रशासन में मचा हड़कंप

संवाद सूत्र, बेरीनाग: भवन निर्माण कार्य पर रोक लगाए जाने से नाराज वीरांगना दूसरे दिन फिर धरने पर बैठ गई। वीरांगना के धरने पर बैठने से प्रशासन में हड़कंप मंच गया। वीरांगना के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ता भी धरने पर बैठे। बाद में उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर वीरांगना ने अपना आंदोलन वापस ले लिया।

नगर के डिग्री कालेज निवासी शहीद नरेंद्र सिंह की पत्नी धना डांगी ने प्रशासन की कार्यप्रणाली से नाराज होकर दूसरे दिन फिर शहीद स्मारक में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। वीरांगना धना ने कहा कि वह विगत 30 वर्षों से नगर के डिग्री कालेज कालोनी में रह रही है। इस बीच वह अपने भवन का निर्माण कार्य कर रही थी, मगर स्थानीय प्रशासन ने बेरीनाग व चौकोड़ी में हाई कोर्ट द्वारा निर्माण कार्य पर रोक का हवाला देकर निर्माण कार्य को रोक दिया। जिस कारण बीते रोज हुई भारी बारिश के चलते उनकी करीब 50 हजार की भवन निर्माण सामग्री सड़क में बह गई। जब वह इस संबंध में तहसील प्रशासन से मिलने गई तो उनकी कोई सुध नहीं ली जा रही है। वीरांगना के धरने पर बैठने की सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी सुंदर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने शहीद की पत्नी को समझाया कि बेरीनाग व चौकोड़ी में भूमि विवाद होने के कारण हाई कोर्ट द्वारा यहां निर्माण कार्याें पर रोक लगाई गई है। एसडीएम ने वीरांगना से उनकी समस्या का शीघ्र निष्कर्ष निकालने का आश्वासन दिया। जिसके बाद वीरांगना ने धरना समाप्त किया। इस दौरान शहीद की पत्नी के समर्थन में कांग्रेस नेत्री पूर्व ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी, नगर अध्यक्ष हयात सिंह बाफिला, सुनील कुमार आदि ने धरना दिया।

chat bot
आपका साथी