आंदोलन की सुध न लेने से नाराज सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने पिथौरागढ़ और चम्पावत में निकाला जुलूस

हड़ताल के 10 दिन बीतने के बाद भी सरकार की ओर से कोई पहल नहीं होने से नाराज पिथौरागढ़ व चम्पावत जिलों के सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 05:30 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 05:30 PM (IST)
आंदोलन की सुध न लेने से नाराज सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने पिथौरागढ़ और चम्पावत में  निकाला जुलूस
आंदोलन की सुध न लेने से नाराज सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने पिथौरागढ़ और चम्पावत में निकाला जुलूस

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़ : हड़ताल के 10 दिन बीतने के बाद भी सरकार की ओर से कोई पहल नहीं होने से नाराज सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने सोमवार को जिला मुख्यालय में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।

पूर्ति कार्यालय में एकत्रित सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने धरना दिया। धरना स्थल पर विक्रेताओं ने कहा कि लाभांश बढ़ाने, मानदेय दिए जाने, लंबित भाड़े का भुगतान करने, दुर्गम क्षेत्रों काम कर रहे सस्ता गल्ला विक्रेताओं को बीमा सुविधा दिए जाने की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से हड़ताल पर हैं। राशन वितरण ठप है, लेकिन सरकार ने अब तक विक्रेताओं की मांगों को अनसुना कर रखा है। वक्ताओं ने कहा कि गल्ला विक्रेता अपनी मांगों को लेकर चुप नहीं बैठेंगे। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती राशन वितरण का कार्य शुरू नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में मनोज पांडेय, मनोज कापड़ी, हेमंत टोलिया, कैलाश चंद्र जोशी, ललित सिंह महर, कमल टम्टा, विजय कापड़ी, कैलाश पुनेड़ा आदि शामिल थे।

प्रदर्शन के बाद सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने नगर में जुलूस निकाला। विभिन्न मार्गो से होकर जुलूस कलक्ट्रेट पहुंचा। सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

---

विक्रेताओं ने किया अन्नोत्सव कार्यक्रम का बहिष्कार

जेएनएन/चम्पावत : मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने सोमवार को अन्नोत्सव कार्यक्रम का बहिष्कार किया। इस दौरान उन्होंने बाहों पर काले फीते बांध सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग पूरी होने तक खाद्यान्न का वितरण न करने की चेतावनी दी।

पर्वतीय सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति के बैनर तले राजकीय खाद्यान्न गोदाम छमनियां में ब्लाक अध्यक्ष सुरेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में विक्रेताओं ने काला फीता बांध सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान राजेंद्र फत्र्याल, विक्त्रम ढेक, हरीश पाडेय, प्रदीप लडवाल, राम सिंह, चंद्र मोहन जोशी आदि मौजूद रहे। बाराकोट में हरीश तिवारी के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सुनील वर्मा, बसंत सिंह, माह सिंह आदि मौजूद रहे। धूनाघाट में तेज सिंह फत्र्याल, प्रदीप सिंह, शकर दत्त, चतुर सिंह, किशोर सिंह, भूपाल सिंह, प्रताप सिंह, पूरन सिंह आदि प्रदर्शन में शामिल हुए। चम्पावत के तल्लादेश में सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के बैनर तले विक्रेताओं ने बाहों में काला फीता बांध प्रदर्शन किया। इस दौरान दुर्गादत्त, हीरा देवी, प्रकाश सिंह, महेंद्र सिंह, देवेंद्र जोशी, सीता देवी, श्याम सिंह, चंद्र मोहन, त्रिलोक नाथ, नाथू सिंह, शिवदत्त आदि मौजूद रहे। टनकपुर में भी सस्ता गल्ला विक्त्रेताओं ने कार्य बहिष्कार कर बाहों में काला फीता बांधा। इस मौके पर लक्ष्मण सिंह पाटनी, चर्चित शर्मा, हरीश चन्द, दीपेन्द्र चंद, हरीश चंद, प्रेम चंद, गोपाल सिंह, प्रेम प्रकाश भट्ट, कृष्ण चंद, अश्रि्वनी कुमार, विकास धामी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी